दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित - Gallantry Awards

अभिनंदन
अभिनंदन

By

Published : Nov 22, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 12:45 PM IST

10:30 November 22

ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित

नई दिल्ली : एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने के लिए ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक अलंकरण समारोह में वीर चक्र से सम्मानित किया.यह युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है. 

27 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी-मेंढर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को रोका था. इसके बाद पाकिस्तानी एफ-16 विमान से डॉगफाइट करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था और वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) सीमा में पहुंच गए थे, जहां पैराशूट की मदद से लैंडिंग की थी. पाकिस्तान के लोगों ने उनपर हमला बोल दिया था. बाद में कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के फौजियों ने पकड़ लिया था और उसने अभिनंदन का एक वीडियो जारी किया था, जिसमे वो आंखों पर पट्टी बांधे और खून से लथपथ नजर आ रहे थे. पाकिस्तान ने उन्हें तीन दिन तक बंदी बनाकर रखा था.

ये भी पढ़ें - विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ में चोट, PoK में हुई थी बदसलूकी

अभिनंदन की रिहाई को लेकर भारत ने पाकिस्तान के ऊपर गहरा बनाया था. साथ ही साथ जिनेवा संधि के तहत उन्हें 1 मार्च 2019 को रिहा किया गया. भारी सुरक्षा के साथ वाघा-अटारी बॉर्डर से होते हुए अभिनंदन स्वदेश लौटे आए थे.

बता दें कि भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने सनसनीखेज खुलासा किया था. सादिक का दावा है कि पाक को डर था कि भारत हमला न कर दे, इस डर से पाकिस्तान ने अफरा-तफरी में विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला लिया. नेशनल असेंबली में एक भाषण में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता अयाज सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को नहीं छोड़ा, तो भारत पाकिस्तान पर उसी रात 9 बजे हमला करेगा.

ये भी पढ़ें - अभिनंदन की रिहाई पर पाक सांसद बोले- थर-थर कांप रहे थे बाजवा, हमले का था डर

पीएमएल-एन नेता ने विपक्षी नेताओं को बताया कि कुरैशी ने पीपीपी और पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें - वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन 

ये भी पढ़ें-विंग कमांडर अभिनंदन को 'वीर चक्र' से किया जाएगा सम्मानित

Last Updated : Nov 22, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details