नई दिल्ली : संसद के उच्च सदन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम कभी भी नस्लवाद जैसी घटनाओं को अनदेखा नहीं कर सकते. भारत महात्मा गांधी की धरती है. जयशंकर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नस्लवाद के मामले पर बोलते हुए यह बात कही. ओडिशा (भाजपा) से सांसद अश्विनी वैष्णव ने इस मुद्दे को उठाया था.
उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह ऐसे देश की घटना है जहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं. ब्रिटेन के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं. आवश्यकता पड़ने पर ऐसे मामलों को उठाया जाएगा.