नई दिल्ली :चुनावी रणनीतिकार (Election strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) एक बार फिर आंध्र प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह बात सब जानते हैं कि उनकी रणनीति ने तमिलनाडु में डीएमके और बंगाल में टीएमसी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
पीके की टीम जिसने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में स्टालिन की जीत के लिए काम किया और दोनों ही राज्यों में कामयाबी हासिल की.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 2019 के चुनावों में आंध्र प्रदेश में युवा श्रीमिक किसान कांग्रेस पार्टी (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) की जीत के पीछे प्रशांत किशोर की योजनाएं (Prashant Kishore's plans ) मुख्य कारण रहीं.
पता चला है कि सीएम जगन ने एक बार फिर उन्हें आगामी चुनाव (upcoming elections) में अपने साथ काम करने का न्योता दिया है.