नई दिल्ली :संसद में चल रहा गतिरोध क्या मंगलवार को खत्म होगा? ये सवाल इस बात को लेकर उठ रहा है क्योंकि सरकार की तरफ से चौतरफा प्रयास किए जा रहे कि मंगलवार से सदन सुचारु रूप से चले और बजट पास करवा लिया जाए. इस बात के संकेत इससे भी साफ हैं कि सोमवार को लोकसभा स्पीकर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सभी दलों के नेताओं से मिलकर गतिरोध दूर करने का प्रयास किया.
सोमवार को राहुल गांधी ने नियम 357 के तहत लोक सभा में बोलने के लिए नोटिस दिया, लेकिन स्पीकर ने कहा कि नियमानुसार बोलने की ही अनुमति दी जाएगी. दोपहर बाद गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात भी लोकसभा स्पीकर से हुई जिसके बाद इस बात के भी संकेत मिले कि मंगलवार को राहुल को सदन में बोलने की इजाजत दी जा सकती है. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ने ये भी संकेत दिए हैं कि सदन में अगर शांति बहाली होती है तभी बोलने का समय दिया जा सकेगा.
यही नहीं सोमवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश भी की. दोनों पक्षों से स्पीकर बिरला ने सदन चलाने का आग्रह भी किया. स्पीकर ने कहा कि सदन सबका है, देश की जनता सदन को चलते हुए और इसमें कार्य होते हुए देखना चाहती है. उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा से सभी सदस्यों को बोलने का मौका देते रहे हैं.
जब तक सदन ऑर्डर में नहीं आता तब तक वो बोलने का मौका कैसे दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि सदन के नियम के अंतर्गत वो सबको बोलने का मौका देंगे. यही नहीं 2 बजे दोनों सदन के स्थगित होने के बाद भी स्पीकर बिरला ने प्रयास किया. अलग अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर सदन चलाने पर चर्चा की.