हैदराबाद : थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद और डॉ हर्षवर्धन समेत 12 नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इनमें से सिर्फ गहलोत को नई जिम्मेवारी दी गई है. उन्हें कर्नाटक का गवर्नर बनाया गया है. बाकी के नेताओं का क्या होगा, अभी तक स्थिति साफ नहीं है. हालांकि, कयासों का दौर जारी है.
इन चार नेताओं के अलावा संतोष गंगवार, सदानंद गौड़ा, रतनलाल कटारिया, बाबुल सुप्रियो, रमेश पोखरियाल निशंक, संजय धोत्रे, प्रतापचंद सारंगी और देबोश्री शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो इनमें से कई नेताओं को पार्टी में जिम्मेदारी दी जा सकती है.
सिद्धान्ततः पार्टी में 'एक व्यक्ति एक पद' का नियम लागू है.
पार्टी संगठन में किस व्यक्ति को कौन-सी जिम्मेवारी दी जाएगी, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष करते हैं.
थावर चंद गहलोत के जाने से राज्यसभा और भाजपा संसदीय बोर्ड में सीट खाली हो गई है. संसदीय बोर्ड पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई है. संसदीय बोर्ड में 10 सदस्य होते हैं.