दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम केजरीवाल को जान से मारने की बीजेपी की धमकी को लेकर पुलिस में दर्ज कराएंगे शिकायत : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा है कि बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई जान से मारने की धमकी को लेकर वह पुलिस में शिकायत दर्ज (file police complaint) कराएंगे. उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

सीएम केजरीवाल को जान से मारने की बीजेपी की धमकी को लेकर पुलिस में दर्ज कराएंगे शिकायत
सीएम केजरीवाल को जान से मारने की बीजेपी की धमकी को लेकर पुलिस में दर्ज कराएंगे शिकायत

By

Published : Nov 25, 2022, 1:31 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली और गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही सियासी जंग के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की (to kill CM Kejriwal) बीजेपी धमकी को लेकर वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर धमकी देने का आरोप है.

चुनाव आयोग से भी इसकी करेंगे शिकायत:उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और गुजरात के चुनावी माहौल से बीजेपी घबरा रही है. अब बीजेपी हत्या की मंशा रह रही है. चुनाव से पहले बदनाम करने की कोशिश की. उन्हें नीचे लाने की कोशिश की. गुरुवार को मनोज तिवारी ने एक तरह से केजरीवाल को धमकी दी है. इससे साफ है कि बीजेपी केजरीवाल की हत्या करने की साजिश रच रही है. जिस भाषा में बात कर रही है, वह खुली धमकी है. षडयंत्र में नाकाम बीजेपी हत्या की कोशिश पर उतर आई है. जिस तरह का षडयंत्र रचा है, वह मनोज तिवारी की भाषा से साफ है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

ये भी पढ़ें :-MCD Election: दिल्ली निर्वाचन आयोग ने 4 दिसंबर तक एक्जिट पोल पर लगाई रोक

मनोज तिवारी को गिरफ्तार करें : सिसोदिया ने आगे कहा कि वो कह रहे हैं कि कोई हमला कर सकता है. इसकी जांच होनी चाहिए. चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत करेंगे. मनोज तिवारी को गिरफ्तार करें. उनके फोन की जांच हो. उन्हें क्या-क्या पता है. केजरीवाल देश में लोकप्रिय नेता हैं. लोग इस रूप में देखते हैं कि जो कहते हैं, वो करते हैं. केजरीवाल की राजनीति जनता के भरोसे की राजनीति है. बीजेपी के दफ्तर में चार्जशीट, विजिलेंस रिपोर्ट लिखी जाती है. स्कूल के घोटाले की कोई रिपोर्ट है, वो मीडिया को दी गई है. मंत्री को नहीं दी है. संदीप भारद्वाज जी मेरे भी करीबी थे. ट्रेड विंग में अहम भूमिका निभाते हैं. उनकी आत्महत्या को टिकट से नहीं जोड़ सकते.

ये भी पढ़ें :- पहचान को सबूत के रूप में स्वीकार करने से पहले आधार को सत्यापित करें : यूआईडीएआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details