दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीकाकरण आदेश यदि व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अनुरूप नहीं तो इस पर विचार करेंगे : SC

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि टीकाकरण आदेश (vaccination order) यदि व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अनुरूप नहीं तो इस पर विचार करेंगे. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यदि राज्य द्वारा टीकाकरण को अनिवार्य करने वाले आदेश (mandating vaccination) व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अनुरूप नहीं हैं तो हम इस पर विचार करेंगे. हम कोई सामान्य निर्देश जारी नहीं कर सकते. जानिए क्या है पूरा मामला.

Supreme Court (file photo)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 29, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को अनिवार्य करने वाले राज्यों के आदेश (Orders of states making covid-19 vaccination mandatory) अगर व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अनुरूप नहीं हैं, तो हम इस पर विचार करेंगे.
केंद्र ने शीर्ष अदालत से कहा कि एक संवैधानिक अदालत होने के नाते उसे उन निहित स्वार्थी समूहों के प्रयासों को ध्यान में रखना चाहिए जिसके परिणामस्वरूप टीके को लेकर हिचकिचाहट आ सकती है, जिससे देश बहुत मुश्किल से बाहर निकला है.

न्यायमूर्ति एल. एन. राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गावी की पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह उन राज्यों को एक पक्षकार के तौर पर सूचीबद्ध करे जिन्होंने ऐसे आदेश जारी किए हैं तथा यह स्पष्ट किया कि यदि उन आदेशों को चुनौती दी जाती है तो उन्हें भी सुना जाना चाहिए.

पीठ ने कहा, 'यदि राज्य द्वारा टीकाकरण को अनिवार्य करने वाले आदेश व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अनुरूप नहीं हैं तो हम इस पर विचार करेंगे. हम कोई सामान्य निर्देश जारी नहीं कर सकते.'

तमिलनाडु और महाराष्ट्र का किया जिक्र
सुनवायी के दौरान याचिकाकर्ता जैकब पुलियेल की ओर से पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि अब यह मुद्दा और गंभीर हो गया है क्योंकि तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने आदेश जारी किया है कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी, जिसने टीके की दोनों खुराक नहीं ली है उसे काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा जैसे वह वेतन के साथ छुट्टी पर है.

भूषण ने कहा कि केंद्र ने इस मामले में अपना हलफनामा दाखिल किया है लेकिन उसे देर से मिला. पीठ ने कहा कि उसने इसे पढ़ा नहीं है क्योंकि उसने अभी यह प्राप्त नहीं किया है. केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने देरी के लिए माफी मांगी और कहा कि देर रात हलफनामे को अंतिम रूप दिया गया. जब भूषण ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र और दिल्ली द्वारा पारित आदेशों का उल्लेख किया, तो पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को इन आदेशों को चुनौती देने और राज्यों को याचिका में पक्षकार बनाने की आवश्यकता है तभी वह उनकी पड़ताल कर सकती है.

'कोविड रोधी टीके अनिवार्य नहीं किए हैं'

भूषण ने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा हर दिन नए आदेश पारित किए जाते हैं और उन्हें उन राज्यों को पक्षकार के रूप में जोड़ते रहना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि इस स्तर पर सरकार ने कोविड रोधी टीके अनिवार्य नहीं किए हैं और इसे स्वेच्छा से लगाया जा रहा है.

मेहता ने कहा, 'यह अदालत एक संवैधानिक अदालत है और इसे निहित स्वार्थी समूहों द्वारा किए गए प्रयासों पर विचार करना चाहिए, जिसके परिणामस्वरूप टीके को लेकर हिचकिचाहट हो सकती है, जिससे देश बड़ी मुश्किल से बाहर निकला है. न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में करोड़ों लोगों को टीका लगाया गया है.'

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के मौखिक रूप से विचार व्यक्त करने से भी टीकाकरण कार्यक्रम पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. पीठ ने कहा कि इस मामले में नोटिस जारी करते समय, इस अदालत ने स्पष्ट किया था कि वह देश में टीके को लेकर हिचकिचाहट को प्रोत्साहित नहीं करेगी, लेकिन याचिका की पड़ताल करने के लिए सहमत हुई क्योंकि याचिकाकर्ता द्वारा उठायी गई चिंताएं भी वास्तविक प्रतीत होती हैं. भारत बायोटेक का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता विपिन नायर ने किया.

शीर्ष अदालत ने 9 अगस्त को केंद्र, भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और अन्य से उसी अर्जी पर जवाब देने को कहा था जिसमें कोविड-19 टीकों के क्लीनिकल ट्रायल के डेटा का खुलासा करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.

शीर्ष अदालत ने तब कहा था, 'हम इस देश में टीके को लेकर झिझक से लड़ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि दुनिया में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक टीकों को लेकर हिचकिचाहट है. अगर हम इसकी पड़ताल शुरू करते हैं, तो क्या यह लोगों के मन में संदेह पैदा नहीं करेगा.'

भूषण ने तब कहा था कि याचिकाकर्ता 'टीका विरोधी' नहीं है, लेकिन इस मुद्दे पर पारदर्शिता की आवश्यकता है क्योंकि डेटा के खुलासे से सभी संदेह और झिझक दूर हो जाएगी.

केंद्र ने ये दिया है तर्क
उन्होंने यह स्पष्ट किया था याचिकाकर्ता चल रहे टीकाकरण को रोकने का अनुरोध नहीं कर रहा है. उन्होंने साथ ही याचिका में किसी के द्वारा टीका नहीं लगाये जाने पर कुछ यात्रा पाबंदियां लगाने जैसे दंडात्मक उपाय किये जाने का उल्लेख किया था. केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा कि यह याचिका कथित तौर पर एक जनहित याचिका के तौर पर दायर की गई है और अगर इस पर विचार किया जाता है तो इससे जनहित को नुकसान होगा.

पढ़ें- 'वैक्सीन' बना वर्ड ऑफ द ईयर, मेटा और 'इन्फ्रास्ट्रक्चर' भी खूब हुए सर्च

सरकार ने कहा कि वर्ष 2020 और 2021 में न केवल भारत बल्कि पूरी मानव जाति के लिए सबसे गंभीर त्रासदियों में से एक देखा गया, जिसने मानव जाति के अस्तित्व को लगभग खतरे में डाल दिया. केंद्र ने कहा कि याचिकाकर्ता तथ्यों से पूरी तरह वाकिफ है लेकिन उसने इस अदालत के सामने एक झूठी तस्वीर पेश करने का चयन किया है, जिसका कारण उसे ही पता होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details