दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के फैसले से भलाई के बजाए नुकसान ज्यादा : ASHH - ASHH reaction on school holiday

एडवांस्ड सोसाइटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेस (एएसएचएच) ने मंगलवार को कहा कि गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के फैसले से भलाई के बजाए नुकसान ज्यादा होगा.

ASHH
ASHH

By

Published : Jun 14, 2022, 2:47 PM IST

कोलकाता:एडवांस्ड सोसाइटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेस (एएसएचएच) ने मंगलवार को कहा कि गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के फैसले से भलाई के बजाए नुकसान ज्यादा होगा. पश्चिम बंगाल सरकार से स्कूलों को इस पर फैसला छोड़ने का आग्रह किया. बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 11 दिन बढ़ाकर 26 जून तक कर दी है. एएसएचएच के महासचिव चंदन कुमार मैती ने एक बयान में कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि स्कूल अधिकारियों को छात्रों और अन्य हितधारकों के हित में चल रही गर्मी की छुट्टी के विस्तार की अनिवार्यता का निर्धारण करने दें. उन्होंने कहा कि हालांकि इस तरह के निर्णय में छात्रों के लिए चिंता परिलक्षित होती है, लेकिन यह असंख्य छात्रों के लिए अच्छे से ज्यादा नुकसान करेगा. कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद शैक्षणिक संस्थान फिर से खुले हैं और इस तरह की लंबी छुट्टी छात्रों के सामने आने वाली दुर्गम सीखने की खाई को पाटने में विफल होगी.

राज्य द्वारा संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसएचएच ने अगले साल की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा को भी हरी झंडी दिखाई. जिसमें कहा गया कि इस तरह के निर्णय से सिलेबस को पूरा करना मुश्किल होगा. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि निजी स्कूलों से सरकार के फैसले का पालन करने का अनुरोध किया गया है, लेकिन मिली-जुली प्रतिक्रिया है. ला मार्टिनियर स्कूल की सचिव सुप्रिया कार ने कहा कि लड़के और लड़कियों दोनों वर्ग 26 जून तक ऑनलाइन क्लास करेंगे. साउथ पॉइंट स्कूल के ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य कृष्णा दमानी ने कहा कि जूनियर सेक्शन की कक्षाएं 14 जून से 24 जून तक ऑनलाइन होंगी. 27 जून से ऑफलाइन कक्षाएं लगेंगी। सीनियर वर्ग की कक्षाएं पहले ही 27 जून से शुरू होने वाली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details