दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाना जारी रखेंगे : भारत ने यूएनएससी में कहा - संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की कौंसलर काजल भट

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि वह पाकिस्तान से प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करना जारी रखेगा.

Will
Will

By

Published : Nov 17, 2021, 1:46 AM IST

संयुक्त राष्ट्र :भारत ने यूएनएससी में कहा कि सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाना जारी रखेंगे. रतीय प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि किसी भी सार्थक वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है जो केवल आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल में आयोजित की जा सकती है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की कौंसलर काजल भट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा कि भारत, पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहता है और अगर कोई लंबित मुद्दा है तो उसे शिमला समझौते तथा लाहौर घोषणा के अनुसार द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि हालांकि, कोई भी सार्थक बातचीत आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल में ही हो सकती है. इस तरह के अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. तब तक भारत सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देने के लिए दृढ़ और निर्णायक कदम उठाता रहेगा.

यह भी पढ़ें-'भारत-पाकिस्तान सीमा के पास यात्रा ना करें': अमेरिका का अपने नागरिकों को परामर्श

पाकिस्तान द्वारा यूएनएससी में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत ने उसपर पलटवार किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details