हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना प्रहार जारी रखते हुए शुक्रवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के विकास में सहयोग करने में नाकाम रहती है, तो मोदी को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. जनगांव जिले के यशवंतपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह 'दिल्ली का किला' फतह करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, 'आप हमें राष्ट्रीय परियोजना नहीं दीजिए, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं दीजिए...यदि आप हमारा सहयोग नहीं करते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं है. हम आपको सत्ता से बाहर कर देंगे और हमारी मदद करने वाली सरकार लाएंगे.' मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार तेलंगाना में राजग द्वारा प्रस्तावित विद्युत सुधार को लागू नहीं करेगी.
उन्होंने कहा, 'यदि राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावी भूमिका निभाने की जरूरत पड़ी, तो निश्चित तौर पर हमें अपने राष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए...यदि आप(लोग)मुझे आशीर्वाद दें तो मैं दिल्ली का किला फतह करने के लिए तैयार हूं. नरेंद्र मोदी सावधान हो जाइए. आपकी धमकियों से कोई नहीं डरता. किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी के वादे की हंसी उड़ाते हुए केसीआर ने कहा कि ईंधन और उवर्रक की बढ़ती कीमतों से किसानों की लागत दोगुनी हो गई है.