कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ सीबीआई का शिकंजा कसता ही जा रहा है. सुत्रों की माने तो सीबीआई किसी भी वक्त उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई एसएससी भर्ती घोटाले में पूछताछ के अपने अंतिम चरण में धीरे-धीरे पहुंच रही है.केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पहले ही कई दिग्गजों से पूछताछ कर चुका है जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी शामिल हैं.सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ चुकी हैं. सबूतों के आधार पर जांचकर्ता बुधवार को बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि सीबीआई चुप्पी साधे हुए है, ऐसे संकेत हैं कि चटर्जी जब पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा वह फिसलन भरी पिच पर होंगे जिसका अंत सीधा सलाखों के पीछे जाता है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर सीबीआई का कसता शिकंजा - west bengal news
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ सीबीआई का दिनोदिन शिकंजा कसता ही जा रहा है. सुत्रों की माने तो सीबीआई आगामी बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई एसएससी भर्ती घोटाले की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने पहले आदेश दिया था कि सीबीआई जरूरत पड़ने पर पार्थ चटर्जी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर सकती है.सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पार्थ चटर्जी ने पिछले बुधवार को पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब देने से परहेज किया था. इसलिए जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं, यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस महासचिव को एक हफ्ते बाद दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दें कि सीबीआई पहले ही भर्ती पर एसएससी समिति के सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा और कई एसएससी अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ में मिली जानकारी के बाद अब पार्थ चटर्जी पर सभी की नजरे हैं. अनुमान है कि सीबीआई अधिकारी बुधवार को पार्थ चटर्जी और शांति प्रसाद सिन्हा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकते हैं.हालांकि पार्थ चटर्जी के वकीलों ने सीबीआई से अतिरिक्त समय की गुहार लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है जिसे जांच एजेंसी ने खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें-SSC Scam : कलकत्ता हाई कोर्ट से नहीं मिली पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत