नई दिल्ली :भगवान श्रीराम लंबे समय से बीजेपी के तारणहार रहे हैं, अगर इतिहास में भी देखा जाए तो जब जब बीजेपी ने राम का सहारा लिया है तब तब पार्टी सत्ता में आई. इसका फायदा बीजेपी को सिर्फ लोकसभा के चुनाव में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी,बिहार जैसे राज्यों के चुनाव में भी हुआ है. इसी को देखते हुए एकबार फिर ऐसा लगता है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले ये तैयारियां शुरू की कर दी हैं. ऐसे में क्या बीजेपी की नैया इस बार भी भगवान श्रीराम के हाथों में दे दी गई है.
अगर देखा जाए तो चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद जैसे ही राम मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख निश्चित कर मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया, तभी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक भावनात्मक संदेश लिखा जिसमें उन्होंने लिखा था की जय सियाराम! साथ ही उन्होंने लिखा था कि आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संदेश ही चुनावों की दशा और दिशा तय कर रहा है. यही नहीं इसमें ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है पीएम अगला चुनाव अयोध्या से लड़ने की भीं घोषणा कर दें. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक तौर पर अभी बोलने को राजी नहीं है. मगर माहौल एकबार फिर से राममय बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. अलग-अलग हिंदू संगठनों के अलावा वीएचपी, आरएसएस और बीजेपी के अन्य संस्थाएं राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने में भागीदार होंगी.
इतना ही नहीं मकर संक्रांति से शुरू होकर फरवरी के मध्य तक चलने वाले समारोह में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है. वहीं वीएचपी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देशभर के पांच लाख गांव और शहरों में इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करेगी. इससे पहले देश के अलग-अलग भागों से आए साधु संतों द्वारा शोभा यात्रा और झांकियां निकालकर राम मंदिर आंदोलन जैसा माहौल देश में तैयार करने की भी योजना है. राम मंदिर पर फैसला आने के बाद वीएचपी ने जब समर्पण अभियान चलाया था तो उस अभियान से बासठ करोड़ लोग जुड़े थे, इससे लोगों की भावनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है.