कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी प.बंगाल से शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी को राज्यसभा भेज सकती है. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है. राष्ट्रपति उन्हें नामांकित कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि अधिकारी को यह ऑफर दिया जा चुका है.
सूत्र बताते हैं कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दौरान भाजपा नेताओं से इस पर चर्चा की थी. उस बैठक में अधिकारी, पिता-पुत्र, मौजूद थे. हालांकि, इस बाबत जब शिशिर अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. सीनियर अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'मैं इस तरह की किसी चर्चा का भागीदार नहीं हूं."
आपको बता दें कि शिशिर अधिकारी कांथि संसदीय सीट से टीएमसी के सांसद हैं. जब से उनके बेटे शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है, तभी से सीनियर अधिकारी भी टीएमसी से दूरी बनाकर चल रहे हैं. 2021 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीनियर अधिकारी पीएम और गृह मंत्री की रैली में मंच पर दिखे थे.