नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग एक साल तक शून्य में रहने के बावजूद सरकार वर्ष 2024 तक विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करके रहेगी.
पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि देश के सामने जल्द ही एक राष्ट्रीय पर्यटन नीति आएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में देश की प्रतिष्ठा काफी ऊंचाइयों पर गई है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की वजह से गई है.
उन्होंने कहा कि देश के सामने जो परिस्थितियां अभी हैं, उन परिस्थितियों में हमको इस आपदा में बेहतरीन अवसर का अंदाजा मिला है. बेहतरीन अवसर हमारे सामने हैं.
पढ़ें :प्रियंका के तंज पर सिद्धार्थ नाथ का पलटवार, बताया 'ट्विटर की रानी'
उन्होंने कहा कि इन विषम परिस्थिति में भी जहां भीषण आर्थिक नुकसान हुआ है, देश के बारे में सोचने के नजरिए में जबरदस्त बदलाव आया है. इससे यह विश्वास पैदा होता है कि देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है, उसे हम 2024 तक पूरा करके रहेंगे.