दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मवेशी को निवाला बनाती बाघिन की वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने लीं तस्वीरें - Wildlife photographer captures scene

उत्तराखंड के रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के कोसी रेंज में एक बाघिन ने एक बार फिर मवेशी को अपना निवाला बना लिया, जिसकी फोटो मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपने कैमरे में कैद कर ली.

ramnagar
फॉरेस्ट डिविजन

By

Published : Feb 27, 2021, 7:59 AM IST

रामनगर (उत्तराखंड) : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते कोसी रेंज के टेड़ा गांव में देर शाम एक बैल को बाघिन ने निवाला बना लिया. बाघिन के हमले की तस्वीर प्रसिद्ध फोटोग्राफर दीप रजवार ने कैमरे में कैद की है.

बाघिन ने मवेशी को बनाया निवाला

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन के कोसी रेंज में एक बाघिन लगातार घूम रही है, जिसने एक बार फिर मवेशी को अपना निवाला बना लिया, जिसकी फोटो मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपने कैमरे में कैद कर ली. बता दें कि यह बाघिन पिछले कुछ समय से लगातार आबादी क्षेत्र में देखी जा रही है. दो माह पूर्व भी इस बाघिन ने एक मवेशी को अपना निवाला बनाया था, जिसका फोटो वायरल हो रहा है.

पढ़ें:रणथम्भौर पार्क में बाघ-बाघिन और शावकों को देख सैलानी रोमांचित

वन प्रभाग रामनगर के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि जो कोसी रेंज वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है, इसमें बड़ी संख्या में बाघ और अन्य वन्यजीवों की गतिविधियां रहती हैं. कोसी रेंज के टेड़ा गांव में आज बाघिन ने एक बैल को निवाला बना लिया. हमारे द्वारा जो भी मुआवजा होगा वह जाएगा. साथ ही बाघ की मूवमेंट पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details