चेन्नई: तमिलनाडु केरल बॉर्डर पर अट्टापडी जंगल के पास अप्पानूर गांव में बिजली के तार में फंसकर एक नर जंगली हाथी की मौत हो गई (Elephant Dead in Tamil nadu Kerala Border). घटना के वक्त हाथी जंगल से गांव में घुसने का प्रयास कर रहा था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
केरल के अट्टापडी जंगल में बहुत सारे हाथी हैं. ये हाथी आमतौर पर केरल-तमिलनाडु सीमा पर जंगली इलाकों में घूमते रहते हैं. हाथी जंगल से निकलकर अनाइकट्टी के पास अप्पानूर आदिवासी गांव में घुस गया था.
गांव के अंदर जाने के दौरान, हाथी खराब तरीके से बनाई गई बिजली लाइन के संपर्क में आ गया और घायल हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि हाथी की जोर से चिंघाड़ने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे. जब वे यहां पहुंचे तो देखा कि हाथी मरा हुआ पड़ा था.