चिकमगलूर : कर्नाटक के चिकमगलूर शहर (Chikmagalur city) में सोमवार को एक हाथी ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया. शहर की गलियों में जंगली हाथी (wild elephant) को देख लोगों में हाहाकार मच गया.
इस जंगली हाथी को पहली बार शहर के बाहरी इलाके में देखा गया. इसके बाद हाथी नल्लूर गांव (Nallur village) के पास मुख्य सड़क पर नजर आया था.
शहर में यहां-वहां भागता जंगली हाथी पढ़ें :रेल ट्रैक पर हाथियों की मौत : एनजीटी ने केंद्रीय निगरानी समिति को दिया यह निर्देश
यहां-वहां सड़कों पर बेतहाशा भागते हुए हाथी एबीसी कंपनी (ABC Company) के परिसर में प्रवेश कर गया. मुदीगेरे रोड (Mudigere road) पर स्थित कंपनी परिसर में हाथी को देख कर्मचारियों में खौफ भर गया और सभी परिसर खाली कर बाहर निकल आए. कुछ समय बाद हाथी भी कंपनी परिसर से निकलकर नजदीक के खाली मैदान में यहां-वहां दौड़ने लगा. लोगों ने उसे पहाड़ी की ओर जाते देखा है.
खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी का जंगल की ओर पीछा किया.