चेन्नई : तमिलनाडु के इरोड जिले में एक प्रसिद्ध मंदिर के परिसर में एक जंगली हाथी घुस आया. जंगली हाथी ने मंदिर परिसर में जमकर उत्पात मचाया और एक दुकान और एक दोपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बता दें कि बन्नारी अम्मन मंदिर (Bannari Amman Temple) सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (Sathyamangalam Tiger Reserve) के पास स्थित है, जहां बड़ी संख्या में जंगली हाथ रहते हैं. यहां जंगली हाथी आए दिन जंगल छोड़कर तमिलनाडु और कर्नाटक को जोड़ने वाले सत्यमंगलम-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमते हुए दिखते हैं.
ऐसे में शुक्रवार सुबह (08 अक्टूबर) एक जंगली हाथी पन्नारी अम्मन मंदिर परिसर में घुस गया. हाथी ने मंदिर परिसर में एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और दोपहिया वाहन को सूंड से नीचे गिरा कर रौंद दिया.