दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दहेज न मिलने पर मुंडवाया पत्नी का सिर, पेड़ से बांधकर की पिटाई - दहेज

नेपाल की मूल निवासी बसीरुल ने अपने पति सिरताज पर दहेज में एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. बसीरुल ने बताया कि बुधवार को उसका सिर मुंडवाने के बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर पिटाई की गई.

Wife's head shaved
Wife's head shaved

By

Published : Jul 15, 2021, 8:13 PM IST

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मटेरा क्षेत्र में कथित रूप से दहेज नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने बेरहमी की पराकाष्ठा पार करते हुए अपनी पत्नी का सिर मुंड़वाया और पेड़ से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि नेपाल के कोहलपुर की मूल निवासी बसीरुल ने अपने पति सिरताज पर दहेज में एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को उसका सिर मुंडवाने और मुंह में कपड़ा ठूंस कर पेड़ से बांधने और पिटाई करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी पति सिरताज और उसकी मां नसीरुल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सिरताज को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details