नई दिल्ली/गाजियाबाद : पति और पत्नी का घरेलू विवाद (ghaziabad domestic dispute) जब पुलिस चौकी पहुंचा, तो यहां हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. इस बीच पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया. मायके वालों ने पति को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बीच चौकी पर जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते पुलिसकर्मियों को डंडा उठाना पड़ा. उधर गुस्साए पति ने अपनी ही बहन को थप्पड़ भी मारा. आइए जानते हैं इस पूरे विवाद का कारण क्या था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है.
दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के श्याम पार्क एक्सटेंशन (Shyam Park Extension of Ghaziabad) इलाके का है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र की इस पुलिस चौकी पर अचानक हंगामा होने लगा, तो भीड़ बढ़ गई. विवाद इलाके की एक बिल्डिंग में काम करने वाले पति-पत्नी का था. पति और पत्नी में इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि पत्नी देर तक सोती है. आरोप है कि पति ने पत्नी से मारपीट की, जिसके बाद पत्नी ने मायके वालों को फोन कर दिया. थोड़ी ही देर में पूरा विवाद पुलिस चौकी पहुंचा. पुलिस चौकी में पहुंचते ही पत्नी जोर-जोर से रोने लगी. मायके वाले भी मौजूद थे. उन्होंने पूरी बात पुलिस को बताई. इस बीच पति हंगामा करता रहा. पति की बहन ने जब हंगामा करने से रोका तो उसने बहन को ही थप्पड़ जड़ दिया.
हालांकि, बहन ने काफी कोशिश की कि उसका भाई हंगामा न करे. इस बीच पत्नी के मायके वाले पुलिस को चौकी से बाहर लेकर आए. पुलिस ने डंडा मारकर पति को शांत कराया. चौकी से पुलिसकर्मी के साथ बाहर आए एक अन्य व्यक्ति ने भी पति को थप्पड़ मारा और पुलिस चौकी ले जाने लगे. इस बीच पति की बहन गिड़गिड़ाने लगी और अपने भाई को हिरासत में लिए जाने का विरोध करने लगी. यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा, जिससे पुलिस की भी सिरदर्दी बढ़ गई.