नई दिल्ली:गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक के बैडमिंटन गेम में फाइनल में अपनी जगह मजबूत होने पर उनकी पत्नी ऋतु सुहास ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया, बीते 6 साल से उन्होंने अपने पति का एक भी मैच क्यो नहीं देखा? दरअसल, टोक्यो पैरालंपिक में डीएम सुहास एलवाई पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन एसएल-4 स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच को जीतते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं.
जिलाधिकारी सुहास एल वाई की पत्नी ऋतु सुहास भी गाजियाबाद में एडीएम प्रशासन हैं. एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने कहा, यह पल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए खुशी का पल है.
यह भी पढ़ें:'सरकार' को सलाम: मां की साड़ी को ही नेट बनाकर प्रैक्टिस किया...और अब टोक्यो में लहरा दिए झंडा
6 साल में अपने पति का कोई गेम नहीं देखने पर वह बताती हैं कि, जिस वक्त वह गेम खेलते हैं वो उसमें पूरी तरह डूब जाते हैं, जिसके कारण उनके गेम में क्या परिणाम होगा, वही सोच कर मुझे डर और घबराहट होने लगती है.
हालांकि, अपने पति की इस कामयाबी का सेहरा वह अपने पति के सिर ही बांध रही हैं. साथ ही अपने पति के अलावा जितने भी खिलाड़ी भारत को टोक्यो पैरालंपिक में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनकी जीत के लिए भी उन्होंने दुआएं दीं.