दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्यवसायी ने मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर जहर देने का आरोप - रांची में प्रेमजीत हत्याकांड

झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो कि हर किसी को झकझोर कर रख देगा. होटल व्यवसायी प्रेमजीत प्रसाद ने मौत से पहले खुद अपनी पत्नी पर साजिश के तहत मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने पत्नी पर जहर देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो
मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो

By

Published : Apr 15, 2021, 11:04 PM IST

रांची : नागा बाबा खटाल के पास होटल का कारोबार करने वाले व्यवसायी प्रेमजीत प्रसाद की मौत के बाद कई रहस्य अब सामने आ रहे हैं. मोरहाबादी मैदान में बीते मंगलवार की शाम उनकी संदेहास्पद परिस्थिति में लाश पड़ी मिली थी. बता दें मौत के कुछ देर पहले प्रेमजीत प्रसाद ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया था, जिस पर प्रेमजीत कह रहे थे कि उसकी पत्नी ने जहरीली दवा देकर मार डाला. उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी स्वाति को बताया है.

व्यवसायी के वीडियो से सनसनी
इस वीडियो के सामने आने के बाद परिजनों ने प्रेमजीत की पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई सुरजीत ने कहा है कि प्रेमजीत की हत्या की गई है. सुरजीत ने पुलिस को वीडियो सौंप दिया है. अब इस पूरे मामले में सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

मौत से पहले वीडियो बनाकर पत्नी पर लगाये ये आरोप

फुटबॉल ग्राउंड के पास मिला शव
बीते मंगलवार की शाम मोरहाबादी स्थित फुटबॉल ग्राउंड के पास उनका शव बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने प्रेमजीत प्रसाद के रूप में पहचान की. इसके बाद परिजनों को सूचित कर रिम्स बुलाया. परिजन जब रिम्स पहुंचे तो प्रेमजीत को मृत पाया. इस बीच मृतक के भाई सुरजीत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका मोबाइल, बाइक और हेलमेट बरामद किया गया था.

पढ़ें : चायपत्ती की जगह चाय में डाला जहर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

दो साल के लव अफेयर के बाद हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि स्वाति से प्रेमजीत की शादी दो साल पहले हुई थी. इसमें पहले लव अफेयर और बाद में शादी हुई थी. शादी के बाद में पत्नी और उसके घरवालों ने टॉर्चर का आरोप लगा था. अब प्रेमजीत के मौत के बाद जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें उल्टा पत्नी और उसके मां-बाप पर ही आरोप लग रहे हैं.

पत्नी स्वाति के साथ प्रेमजीत

ससुराल वालों पर लगाए आरोप
वीडियो में प्रेमजीत ने साफ-साफ कहा है कि पत्नी स्वाति और ससुराल वाले झूठे आरोप लगाकर उसे परेशान कर रहे हैं. वीडियो में प्रेमजीत ने यह भी कहा कि पत्नी ने जहर की गोलियां देकर खाने के लिए दबाव बनाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details