नई दिल्ली :वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम (Kitty Kumaramangalam) की दिल्ली के वसंत विहार में हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक किट्टी कुमारमंगलम की मौत नहीं हो गई. इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया.
पुलिस के मुताबिक, किट्टी कुमारमंगलम के साथ करीब साढ़े आठ बजे घर में मेड मौजूद थी. इस दौरान घर में धोबी आया था, जिसने मेड को जबरन बंधक बना लिया. इस बीच उसके दो और साथी भी घर में दाखिल हुए, जिन्होंने मौका पाकर किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी. आरोपियों के भागने पर मेड ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर पुलिस को जानकारी दी.