वानापार्थी:तेलंगाना के वानापार्थी जिले में एक कत्ल की सुपारी देने का मामला सामने आया है. बता दें, इस कत्ल की सुपारी किसी और ने नहीं बल्कि एक पत्नी ने अपने पति की दी है. यहां पत्नी ने पैसों के लालच में आकर अपने प्रेमी को पति के कत्ल की सुपारी दे दी. यह पूरा मामला प्रकाश में तब आया, जब मृत व्यक्ति के भाई ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
दरअसल, बालास्वामी और लावन्या की शादी 10 साल पहले हुई थी. दोनों वानापार्थी के गांधी नगर इलाके में रहा करते थे. एक बेटी और बेटे का पिता बालास्वामी, परिवार का पेट पालने के लिए मजदूरी करता था. लॉकडाउन के समय उसका दोस्त नवीन अपने अन्य दोस्तों के साथ उसके घर आने लगा और इसी बीच लावन्या और नवीन के बीच नजदीकीयां बढ़ने लगीं. जब 5 महीने पहले बालास्वामी को अपनी जमीन बेचने से 20 लाख रुपए मिले, तब पैसों के लालच के चलते लावन्या ने नवीन के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया.
प्लान के तहत लावन्या ने बालास्वामी से कहा कि उन्हें मंदिर जाकर मुर्गे की बली देनी चाहिए जिससे आगे सब कुशल मंगल रहे. 10 जनवरी को जब वे माईसम्मा मंदिर के निकले तब लावन्या ने नवीन को फोन कर इसकी सूचना दे दी. वहीं नवीन और उसके दोस्तों ने बालास्वामी को जबरन गाड़ी में बिठा लिया. इसके नवीन और उसके दोस्तों ने बालास्वामी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसका फोन, कोथाकोटा इलाके में फेंक लाश को बालापुर में दफन कर दिया. घटना के बाद लावन्या ने नवीन को इस काम लिए 60 हजार रुपए भी दिए.
यह भी पढ़ें-पत्नी पर जुल्म करता था हिस्ट्रीशीटर, नाबालिग बेटी ने मां और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार डाला
दूसरी ओर बालास्वामी के भाई ने वानापार्थी पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके अगले ही दिन लावन्या फरार हो गई. इससे पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरु की और उसे एक हफ्ते पहले फोन सिग्नल ट्रेस कर ढूंढ निकाला. सर्कल इंसपेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच के दौरान बालास्वामी की लाश को भी बालापुर कब्रिस्तान से बरामद किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी लावान्या सहित नवीन, कुरूमूर्ती, गणेश और बंगारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया है.