नागौर एसडीएम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज जालोर.सांचौर थाने में नागौर एसडीएम सुनील पंवार के खिलाफ पत्नी प्रियंका ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. विवाहिता का आरोप है कि शादी के एक साल सुनील उसके परिवार से 50 लाख की डिमांड कर रहा था. पैसे देने से मना करने पर पति और ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. साथ ही पीड़िता ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है. वहीं, एसडीएम सुनील ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
2017 में हुई थी शादी :सांचौर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सांचौर उपखंड क्षेत्र के हरियाली निवासी विवाहिता प्रियंका ने पति नागौर एसडीएम सुनील पंवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 30 अगस्त 2017 को सुनिल पंवार पुत्र लाभूराम विश्नोई निवासी मालवाडा के साथ हुई थी. 2018 में सुनील का आरएएस में सिलेक्शन हो गया.
पढ़ें. विधायक पुत्र के दहेज उत्पीड़न में गिरफ्तारी का मामला, बहू ने किए चौंकाने वाले खुलासे...
अवैध संबंध के आरोप : पीड़िता का आरोप है कि इंटरव्यू के लिए सुनील ने उसके परिवार पर 50 लाख रुपए देने का दबाव बनाया. जब पीड़िता के घर वालों ने पैसे देने से मना कर दिया तब ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता के अनुसार एसडीएम सुनिल, ससुर लाभूराम, जेठ दिनेश और सास मोहनी देवी मिलकर उसे दूसरी शादी करने के लिए परेशान कर रहे हैं. पीड़िता ने पति सुनील पर सूरतगढ निवासी एक महिला से अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है. थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया, जांच की जा रही है.
इस पूरे मामले में नागौर एसडीएम सुनील पंवार का कहना है कि सांचौर थाने में प्रियंका ने जो आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है, वो निराधार हैं. सुनील का कहना है कि पत्नी प्रियंका पिछले कई सालों से घर ही नहीं आई है. साथ ही एसडीएम सुनील ने अवैध संबंधों की बात पर साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि जिस महिला को लेकर पत्नी ने आरोप लगाया है, उसे वो नहीं जानते.