दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab: इंश्योरेंस के पैसे का लालच, पत्नी ने ही पति को उतारा मौत के घाट - इंश्योरेंस में पैसे का लालच

पंजाब में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां पत्नी ने पति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे पति की मौत के बाद इंश्योरेंस के पैसे की लालच थी. पढ़ें यह रिपोर्ट.

raw
raw

By

Published : May 24, 2022, 11:54 AM IST

अमृतसर:इंश्योरेंस में पैसे की लालच में पत्नी ने ही पति की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बीते पांच मई को अमृतसर के गांव बुलारा निवासी मनजीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह अपनी पत्नी के साथ घर से दवा लेने निकला था. इसके बाद सुबह-सुबह मनजीत सिंह की लहूलुहान लाश गांव डेहरीवाल से मिली थी.

घटना के बाद मृत व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि अनजान लोगों ने लूट की और पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. बीते मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने अपने पति की हत्या करने का गुनाह कबूल किया है. एसपी जंडियाला गुरू सुखविन्दर पाल सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आई है कि मृतक की पत्नी नरिन्दर कौर जो कि बीमा एजेंट है, उसने पति का बीमा करवाया था. इस बीमे की नॉमिनी नरिन्दर कौर ही है.

नरिन्दर ने जान बूझकर बीमे के पैसों के लिए अपने पति का कत्ल कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि मनजीत सिंह पिछले 20 सालों से बीमार रहता था, जिसके कारण घर का गुजारा मुश्किल के साथ चलता था. इस वजह से दोनों में तकरार भी रहती थी. फिर पत्नी नरिन्दर ने रोजाना की किचकिच और बीमार पति से छुटकारा पाने का तरीका निकाला. उसने हत्या करके बीमे का पैसा हड़पने की प्लानिंग की. वह दवा के बहाने पति को ले गई और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- वाईएसआर कांग्रेस एमएलसी अपने ड्राइवर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details