दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर में क्राइम सीरियल देखकर पत्नी ने पति को दवाइयों का ओवरडोज देकर मार डाला - husband murdered after watching crime serial

कानपुर में कुछ दिन पहले हुए ऋषभ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खुलासे में पता चला की दवाईयों के ओवरडोज से ऋषभ की मौत हुई थी. इसी के साथ एक चौकान वाली बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
ऋषभ हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Dec 9, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 6:49 PM IST

कानपुर : उत्तरप्रदेश के शहर कानपुर में कुछ दिन पहले हुए ऋषभ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, दवाइयों के ओवरडोज से ऋषभ की मौत हुई थी. चौकाने वाली बात भी सामने आई है कि ऋषभ को दवाइयों का ओवरडोज देने वाली उसकी पत्नी ही थी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. पति को मारने का आइडिया उसे क्राइम सीरियल से मिला था. ऐसा करने से पहले पत्नी ने अपने पति ऋषभ पर प्रेमी के जरिये जानलेवा हमला कराया था. फिलहाल कानपुर की सचेंडी पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.

कल्याणपुर शिवली रोड निवासी ऋषभ अपनी पत्नी सपना के साथ रहता था. 27 नवंबर को ऋषभ अपने दोस्त मनीष के साथ चकरपुर स्थित गांव में शादी-समारोह में गया था. वहां से घर वापस आते समय ऋषभ पर अचानक हमला हुआ था. हमले में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्वरूप नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. एक दिसंबर को ऋषभ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. हालांकि, 3 दिसंबर को ऋषभ की तबियत फिर बिगड़ी और एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

एसएचओ सचेंडी प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर की शाम को ऋषभ की पत्नी सपना ने ही दो लोगों के साथ आकर पति की मौत की जांच की मांग करते हुए तहरीर दी थी. साथ आए दो लोगों को सपना ने दूर का रिश्तेदार बताया था. उन्होंने बताया कि एलएलआर अस्पताल में ही डॉक्टरों ने दवाइयों के ओवरडोज से मौत से आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दवाइयों के ओवरडोज से मौत की पुष्टि हुई, क्योंकि ओवरडोज के कारण ऋषभ के कई अंग डैमेज हो गए थे.

वाट्स ऐप चैट से कातिल बेनकाब : इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने जब 27 नवंबर को हुए ऋषभ के हमले की जांच शुरू की तो घटनास्थल पर कई संदिग्ध नंबर सक्रिय मिले. जांच में पता चला कि ये नंबर राजू और सीटू नाम के दो लोगों के है. जब राजू की कॉल डिटेल निकाली गई तो सामने आया कि उसकी ऋषभ की पत्नी सपना से खूब बात होती थी. इससे पुलिस को सपना पर शक गहरा गया. इसके बाद सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए. मोबाइल फोनों की जांच के दौरान भेजे गए संदेशों से सच सामने आया कि राजू, सपना और सीटू ने ऋषभ की मौत का प्लान बनाया था. हमला करने के बाद ही राजू ने सपना को मैसेज भेजा था कि काम हो गया. 27 नवंबर को हमले में जब ऋषभ बच गया तो आरोपियों ने मेडिसिन का ओवरडोज देकर ऋषभ को इतना बीमार कर दिया कि उसकी एलएलआर अस्पताल में मौत हो गई.

प्रॉपर्टी को लेकर की हत्या :पूछताछ में सपना ने पुलिस को बताया कि ऋषभ के पास कई प्रॉपर्टी थीं. जब सपना प्रॉप्रटी के बारे में ऋषभ से बात करती थी तो अनसुना कर देता था. उसे शक था की कहीं किसी को प्रॉपर्टी न दे दें, इसलिए उसकी हत्या का प्लान बनाया. इसके लिए कई क्राइम सीरियल भी देखे. दवा का ओवरडोज देने का आइडिया भी उसे क्राइम सीरियल से ही मिला था.

यह भी पढ़ें:बिधनू में महिला की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 9, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details