हैदराबाद :तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में एक महिला के द्वारा अपने पति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भूपालपल्ली जिले के मल्हार मंडल के तादिचेरल में मचर्ला राजैया और उसकी पत्नी रजक्का कुछ दिनों से अलग रह रहे थे. इनका गुजारा ताड़ी का पानी बेचकर हो रहा था. लेकिन कुछ सालों से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं होने से आपस में मारपीट की घटनाएं हो रहीं थीं. वहीं उक्त दंपत्ति की तीन बेटियों में एक बेटी की मौत हो चुकी है जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है. इनमें से शादीशुदा एक बेटी भी अपने पति को छोड़कर अपनी मां के साथ रहती है.
दूसरी तरफ रजक्का ने अपने पति (मचर्ला राजैया) की आदत से परेशान होकर उसे मारने का फैसला कर लिया. इसी क्रम में उसने अपने पति राजैया को सुबह घर के सामने घूमते हुए देखा. इस पर रजक्का ने उसे घर पर बुलाया. वहीं राजैया के रुक जाने के साथ ही रजक्का ने उसकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया. इस पर राजैया परेशान होकार भागने की कोशिश करने लगा. तभी रजक्का ने लकड़ी के डंडे से राजैया पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर दिया.