दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बर्थडे पर गिफ्ट नहीं दिया तो पत्नी ने पति को नाक पर मारा घूंसा, मौत - murder in pune

महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को हिरासत में लिया गया है, जिस पर पति की हत्या का आरोप है. जांच में सामने आया है कि बर्थडे गिफ्ट न देने पर उसने पति को घूंसा मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. Wife killed husband, murder in pune.

murder in pune
संजय पतंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:01 PM IST

पुणे: पुणे में घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने शुरुआती जानकारी दी कि बर्थडे गिफ्ट न देने की वजह से हत्या की गई है. इस मामले में आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना शुक्रवार दोपहर वानवडी की एक पॉश सोसायटी की है. मारे गए शख्स का नाम निखिल पुष्पराज खन्ना (36) है, वह कंस्ट्रक्शन प्रोफेशनल था. इस मामले में पुलिस ने पत्नी रेणुका निखिल खन्ना (38) को हिरासत में लिया है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आरोपी पत्नी रेणुका ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति निखिल के चेहरे पर मुक्का मार दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छह साल पहले हुई थी लव मैरिज:निखिल और आरोपी पत्नी रेणुका ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था. वानवडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पतंगे ने बताया कि वानवडी पुलिस स्टेशन सीमा के भीतर गंगा शाखा एक सोसायटी है. इसी सोसायटी में बिल्डर निखिल खन्ना अपनी पत्नी और मां, पिता के साथ रहते थे.

संजय पतंगे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जब निखिल के माता-पिता काम पर बाहर गए तो रेणुका ने कहा, 'तुमने जन्मदिन का उपहार क्यों नहीं दिया? तुमने सालगिरह पर भी कोई उपहार क्यों नहीं दिया?' इसी को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान आरोपी रेणुका ने निखिल के चेहरे पर मुक्का मार दिया. निखिल की नाक की हड्डी टूट गई.

'जैसे ही हमें यह जानकारी मिली, हम घर गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ससून अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान डॉक्टर ने निखिल को मृत घोषित कर दिया.'

ये भी पढ़ें

सिर्फ 500 रुपये के लिए पति की हत्या करने वाली महिला की सजा सुप्रीम कोर्ट ने घटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details