दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणाः कोरोना पॉजिटिव पति को हुई ऑक्सीजन मास्क से दिक्कत, पत्नी ने निकाला हल - ऑक्सीजन मास्क से दिक्कत

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और लगातार ऑक्सीजन मास्क बांधने से उनका कान दर्द करने लगे. ऐसे में बिना देर किए उनकी पत्नी ने कान के पीछे से मास्क की डोरी को हटा दिया और खुद ऑक्सीजन मास्क को हाथों से सहारा देने लगी.

पति को हुई ऑक्सीजन मास्क से दिक्कत
पति को हुई ऑक्सीजन मास्क से दिक्कत

By

Published : May 13, 2021, 2:23 PM IST

पानीपत (हरियाणा):मुश्किल वक्त आने पर जब अपने भी साथ छोड़ जाते हैं तो सिर्फ एक पत्नी ही होती है जो पति के साथ खड़ी रहती है. ऐसे में अगर पति कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा हो तो पत्नी अपने पति के प्राणों की खातिर यमराज से भी लड़ने का साहस रखती है.

कोरोना काल में ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर रूह तक कांप जाती है. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो इस संकट की घड़ी में हिम्मत और जज्बा बढ़ाने का काम करती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है पानीपत के सिविल अस्पताल से.

जहां एक पत्नी अपने बीमार बुजुर्ग पति की सांसों के खातिर उनके ऑक्सीजन मास्क को अपने हाथों से घंटों तक सहारा देती रही.

पढ़ेंःवैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब : राहुल गांधी

दरअसल, कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और लगातार ऑक्सीजन मास्क बांधने से उनका कान दर्द करने लगे. ऐसे में बिना देर किए उनकी पत्नी ने कान के पीछे से मास्क की डोरी को हटा दिया और खुद ऑक्सीजन मास्क को हाथों से सहारा देती रही.

महिला ऐसे ही मास्क को सहारा दिए अपने पति के साथ तब तक बैठी रही, जब तक उनके पति ने दोबारा से मास्क नहीं पहन लिया. वाकई ये दर्शाता है कि एक पत्नी अपने पति की सांसों के खातिर किसी भी हद जाने को तैयार रहती है और इस मुश्किल घड़ी में जब युवा हार मान रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे बुजुर्ग भी हैं, जो कोरोना को हराने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details