कडपा (आंध्र प्रदेश) :साथ-साथ जीने-मरने की कसम तो अक्सर लोग खाते हैं, लेकिन उसको निभा कुछ ही लोग पाते हैं. कडपा (kadapa) जिले के अकुनारायणपल्ली (Akunarayanapally) गांव में वृद्ध पति की मौत के कुछ देर बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. घर से दोनों की अर्थी साथ-साथ उठीं. वहीं, एक साथ ही दोनों का अंतिम संस्कार भी हुआ.
यह मामला कडपा (kadapa) जिले के काशीनायन (Kashinayana) मंडल के अकुनारायणपल्ली (Akunarayanapally) गांव की है. जहां काफी समय से बीमार वृद्ध व्यक्ति की मौत के एक घंटे बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.