दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : पति-पत्नी के प्यार की अनोखी मिसाल, दहलीज से उठी एक साथ अर्थी - पति की मौत के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम

कडपा (kadapa) जिले के अकुनारायणपल्ली (Akunarayanapally) गांव में बीमार पति की मौत के एक घंटे बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. पति-पत्नी के एक साथ देहांत के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है.

पत्नी ने तोड़ा दम
पत्नी ने तोड़ा दम

By

Published : Feb 22, 2021, 7:50 PM IST

कडपा (आंध्र प्रदेश) :साथ-साथ जीने-मरने की कसम तो अक्सर लोग खाते हैं, लेकिन उसको निभा कुछ ही लोग पाते हैं. कडपा (kadapa) जिले के अकुनारायणपल्ली (Akunarayanapally) गांव में वृद्ध पति की मौत के कुछ देर बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. घर से दोनों की अर्थी साथ-साथ उठीं. वहीं, एक साथ ही दोनों का अंतिम संस्कार भी हुआ.

यह मामला कडपा (kadapa) जिले के काशीनायन (Kashinayana) मंडल के अकुनारायणपल्ली (Akunarayanapally) गांव की है. जहां काफी समय से बीमार वृद्ध व्यक्ति की मौत के एक घंटे बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.

पति के गम में पत्नी की गई जान

पढ़ें-दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

परिवार के लोग घर के दो सदस्यों के एक साथ निधन के कारण गहरे सदमे में हैं, वहीं, गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details