कानपुर : देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून आने के बाद भी ऐसे मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर से सामने आया है. मसवानपुर निवासी शबाना बेगम की शादी वर्ष 2005 में प्रयागराज निवासी अफसर अहमद से हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि पति उसे पीटता था. वह घर-गृहस्थी का खर्च भी नहीं देता था. इस पर साल 2014 में शबाना बेगम ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
फोन पर ही दिया तीन तलाक
इसके बाद अफसर अहमद ने मसवानपुर में किराये पर मकान लेकर साथ रहने की बात कहकर शबाना को मना लिया. हालांकि कुछ दिन बाद वह प्रयागराज चला गया. 4 नवंबर 2020 को शबाना ने अपने पति अफसर से बच्चे के लिए दूध और मकान किराये के पैसे के लिए फोन कर पति से रुपये मांगे. इस पर अफसर भड़क गया. वह गाली-गलौज करने लगा और फोन पर ही उसने शबाना को तीन तलाक दे दिया.