ग्वालियर :मां की मौत हो गई, लेकिन बेटे ने हिंदू रीति-रिवाज से मां का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. ईसाई धर्म अपना चुका बेटा धीरेंद्र से डेविड बन चुका था. मां का शव रखे हुए 2 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका था. रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने धीरेंद्र उर्फ डेविड को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना. इस बात की जानकारी जब मृतका की नातिन को लगी तो वह अपनी नानी को मुखाग्नि देने 1100 किलोमीटर दूर झारखंड से ग्वालियर चली आई. जिसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के मृत महिला का अंतिम संस्कार किया गया. यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है.
मौत होने के दो दिन बाद नातिन ने दी मुखाग्नि
ग्वालियर (Gwalior) के पॉश इलाके सिटी सेंटर में रहने वाली सरोज देवी की कोरोना से मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद भी उनके शव का दो दिन तक सिर्फ इसलिए अंतिम संस्कार नहीं हो सका क्योंकि ईसाई धर्म अपना चुका मृतका का बेटा ईसाई मान्यता के अनुसार ही मां का अंतिम संस्कार करना चाहता था. जबकि नानी के निधन की सूचना मिलने के बाद उनकी नातिन श्वेता अपनी नानी के हिंदू होने के नाते उनका हिंदू धर्म के मुताबिक ही अंतिम संस्कार करना चाहती थी. श्वेता का कहना था कि मेरी नानी हिंदू उन्होंने धर्म नहीं बदला था, इसलिए उनका अंतिम संस्कार हिंदू मान्यता के मुताबिक ही किया जाए. रिश्तेदार और पड़ोसी भी मृतका के बेटे को यही समझा रहे थे लेकिन डेविड बना धीरेंद्र अपनी जिद पर अड़ा था. जिसके बाद झारखंड के बोकारो में रहने वाली मृतका की नातिन 1100 किलोमीटर का सफर तय कर ग्वालियर पहुंची. इसके बाद सरोज देवी को मुखाग्नि देकर नातिन ने अपनी नानी का अंतिम संस्कार किया.
पढ़ेंःअसम : उच्च अधिकारी को करना पड़ा उपद्रवियों के गुस्से का सामना
बेटा करता था मां से बुरा बर्ताव
सरोज देवी की नातिन श्वेता बोकारो झारखंड में रहती हैं. उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर अपनी नानी का लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन को एक आवेदन भी सौंपा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र अपनी मां सरोज देवी के साथ मारपीट और बुरा बर्ताव करता था. श्वेता ने पुलिस को दिए आवेदन में यह भी लिखा कि उसकी नानी सरोज देवी ने ही उसे दो जून को झारखंड फोन करके मारपीट करने की घटना की जानकारी दी थी.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी हुए शामिल
मामला सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी इस मामले में सक्रिय हो गए. वे सरोज देवी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से यह भी मांग की है कि इस बात की भी जांच की जाए कि कहीं बेटे धीरेंद्र और डेविड के पीटने से ही तो सरोज देवी की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जानी चाहिए कि धीरेंद्र अपनी पत्नी पर भी जबरन धर्मांतरण का दबाव तो नहीं बना रहा है. हालांकि श्वेता अपनी नानी का अंतिम संस्कार बोकारो लौट चुकी हैं.
पत्नी ने किया धर्मपरिवर्तन का दबाव होने से इनकार
इस मामले में सामने आए परिजनों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने के एंगल पर जांच करते हुए धीरेंद्र उर्फ डेविड की पत्नी से भी पूछताछ की है. धीरेंद्र की पत्नी ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है और पुलिस प्रशासन को दिए गए आवेदन में पति के साथ ही रहने की इच्छा जाहिर की है. महिला का यह भी कहना है कि वह अपने पति की तरफ से किसी भी दबाव में नहीं है. आपको बता दें कि धीरेंद्र की भांजी श्वेता सुमन ने पुलिस में दिए गए आवेदन में यह भी आरोप लगाया था कि धीरेंद्र ने अपनी मां यानी सरोज देवी पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाता था.
इस मामले पर क्या कहा पुलिस ने