दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले गुप्तांग काटा फिर कर दी पति की हत्या, जानें कहां हुई यह चौंकाने वाली वारदात - महाराष्ट्र के शाहूवाड़ी तालुका की घटनाएं

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी ने पति का पहले गुप्तांग काटा फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद महिला ने खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया.

Wife
Wife

By

Published : May 17, 2022, 12:54 PM IST

कोल्हापुर: यहां के शाहूवाड़ी तालुका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां पत्नी ने अपने शराबी पति के गुप्तांग को चाकू से काटकर मार डाला. घटना कोल्हापुर के शाहूवाड़ी तालुका के नंदगांव के मंगुरवाड़ी में हुई. मृतक की पहचान प्रकाश पांडुरंग कांबले (उम्र 52) के रूप में हुई है.

आरोपी पत्नी का नाम वंदना प्रकाश कांबले (उम्र 50) है. अपने पति की हत्या के बाद उसने शुरू में आत्महत्या करने का नाटक किया और बाद में अपना अपराध कबूल कर लिया. उसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस निरीक्षक विजय पाटिल के अनुसार मृतक प्रकाश पांडुरंग कांबले और उनकी पत्नी वंदना प्रकाश कांबले दोनों शाहूवाड़ी तालुका के लोलाने गांव के रहने वाले हैं. पिछले कुछ महीनों से वे शाहूवाड़ी तालुका के नंदगांव के मंगुरवाड़ी में एक खेत पर एक वार्षिक कार्यकर्ता (सलगड़ी) के रूप में काम कर रहे थे.

पति हमेशा शराब के नशे में रहता था और अफेयर के चलते अपनी पत्नी को हमेशा पीटता था. कल आधी रात को फिर से प्रताड़ित करने लगा तो पत्नी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. उसने अपने पति के सिर पर पत्थर मारकर और गुप्तांग में छुरा घोंपकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस निरीक्षक विजय पाटिल ने भी कहा कि आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- पत्नी से मिलने को बेचैन हो रहा जालसाज सुकेश, जेल में कर रहा भूख हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details