दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : छोटी सी बात पर पत्नी ने पति को पीटा, तोड़ डाले दांत - पत्नी ने तोड़ डाले पति के दांत

शिमला के ठियोग में एक अजीबोगरीब मामला पुलिस थाने में पहुंचा है. जहां एक पत्नी ने अपने पति की ऐसी पिटाई कर दी कि उसके तीन दांत टूट गए हैं. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति की इस बात पर पत्नी ने की पिटाई
पति की इस बात पर पत्नी ने की पिटाई

By

Published : Sep 25, 2021, 4:16 AM IST

शिमला : शिमला के ठियोग में एक अजीबोगरीब मामला दर्ज हुआ है जहां एक पत्नी को सोशल मीडिया पर चैट करने से रोकना पति को काफी महंगा पड़ गया है. पत्नी गुस्से में आकर पति की ऐसी पिटाई की उसके तीन दांत टूट गए हैं.

जानकारी के अनुसार शिमला जिले के छैला चौकी में एक युवक अजीबोगरीब मामला दर्ज कराने पहुंचा. युवक का कहना है कि दिन भर के काम के बाद वह रोजमर्रा की तरह अपने घर पहुंचा. घर पहुंचते ही युवक ने देखा कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से चैट कर रही है, उसने जब अपनी पत्नी से पूछा कि वह किस से चैट कर रही है, तो पत्नी गुस्से में आ गई. इसके बाद गुस्से में लाल पत्नी ने डंडा उठा कर पति को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस की टीम ने युवक को सिविल अस्पताल ठियोग (Civil Hospital Theog) इलाज के लिए पहुंचाया.

पढ़ें - हिमाचल प्रदेश में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह (DSP Theog Lakhveer Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान अमित कुमार पुत्र परस राम हुई है जोकि छैला का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने धारा 341,323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल फुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details