दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेलन हाथ में लिए जख्मी पति पहुंचा थाने, बोला- मैडम.. पत्नी ने सिर फोड़ डाला - etv bharat news

बिहार के गोपालगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक पत्नी ने गुस्से में बेलन से पति की पिटाई कर दी. उसके बाद पति ने जो कदम उठाया वो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. जानें पूरा मामला.. (husband complains about wife In Gopalganj)

gopalganj Etv Bharat
gopalganj Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 8:55 PM IST

गोपालगंज:नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित किराए के मकान में रहने वाले एक दम्पति आपस मे उलझ गए. तू-तू मैं-मै से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. वहीं आक्रोशित पत्नी ने अपने पति पर बेलन से वार कर दिया, जिससे पति जख्मी हो गया. जख्मी और दुखी पति बेलन लेकर सीधा घर से निकल पड़ा. पत्नी के लिए भी यह पहेली से कम ना था कि आखिर उसका पति कहां गया वो भी बेलन के साथ. इसी बीच पत्नी को जो पता चला उसे जानकर वो हैरान तो हो ही गई साथ ही डर भी गई. (wife beat husband with belan in Gopalganj)

पढ़ें- शर्मनाक! बेटी से ज्यादा नंबर लाता था छात्र, इसलिए कोल्डड्रिंक में जहर देकर मार डाला


गोपालगंज में पत्नी ने पति को बेलन से पीटा: दरअसल पति सीधे घर से बेलन लेकर निकला और महिला थाना पहुंच गया. उसके बाद घायल पति ने थानाध्यक्ष से बेलन दिखाते हुए अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित व्यक्ति का नाम शशि कुमार बताया जाता है.

पति पहुंचा महिला थाना: शशि कुमार ने बताया कि वह सिधवलिया रेलवे स्टेशन (Sidhwalia Railway Station) पर रेल कर्मी के तौर पर कार्यरत है. मैं शहर के गोपालगंज रेलवे स्टेशन रोड में किराये के मकान में रहता हूं. सुबह घर से तैयार होकर काम के लिए निकलने ही वालेा था कि बच्चों को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. इस दौरान पत्नी ने बेलन से मेरे सिर पर वार कर दिया. बेलन से किए गए हमले से मेरा सिर फट गया.

"मैं रेलवे में काम करता हूं. काम पर जाने के लिए घर से निकल रहा था तभी पत्नी से बच्चों को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद मेरी पत्नी ने मुझपर बेलन से हमला कर दिया. मेरा सिर फट गया है."- शशि कुमार, रेलकर्मी

पुलिस ने दोनों को समझाया: पत्नी की पिटाई से जख्मी पति इलाज कराने के बाद महिला थाने में बेलन लेकर पहुंच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने में जुट गई है. थानाध्यक्ष आफसा प्रवीन ने बताया कि पति-पत्नी को थाने में बुलाया गया है. दोनों से घटना की जानकारी ली जा रही है.

"पति पत्नी के बीच का विवाद थाने पहुंचा है. हमने दोनों को बुलाया है. आमने-सामने बैठाकर दोनों से घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है."-आफसा प्रवीन,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details