पालघर/विरार : विजय वल्लभ अस्पताल में ईलाज करा रहे पति की आग लगने से मौत की चौंकाने वाली सूचना मिलने पर मरीज की पत्नी की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक की पत्नी का नाम चांदनी था जबकि 45 वर्षीय मरीज कुमार दोषी की अस्पताल में मौत हो गई थी.
विरार अस्पताल की आग में पति की मृत्यु की सूचना पर पत्नी की हार्ट अटैक से मौत - कुमार दोषी
कोरोना का कहर किस कदर लोगों की जिंदगियां तबाह कर रहा है, इसके कई उदाहरण देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार तड़के विरार के एक अस्पताल में ईलाज करा रहे पति की मृत्यु की सूचना पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई.
wife also
यह भी पढ़ें-कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी
यह पीड़ित परिवार वसई के शंभर फुट रोड इलाके में रह रहा था. चांदनी दोषी का जिवदानी अस्पताल में इलाज चल रहा था.