नई दिल्ली/नोएडा : गार्डन गैलेरिया मॉल में खाने के बाद बिल के भुगतान को लेकर बार के कर्मचारियों से मारपीट के दौरान बृजेश नाम के 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. इस घटना में पुलिस जहां सीसीटीवी के माध्यम से आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, बृजेश की पत्नी ने इस पूरे मामले में दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी ने वायरल वीडियो में कहा है कि साजिश के तहत बृजेश की हत्या की गई है. मामले में पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
बृजेश अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ नोएडा के सेक्टर 76 स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे. उनकी पत्नी डीपीएस स्कूल में टीचर और बृजेश एक प्राइवेट कंपनी में पर्चेजिंग मैनेजर के पद पर काम करते थे. सात वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी. पूजा का कहना है कि घटना के बाद से अभी तक बृजेश का लैपटॉप और बैग नहीं मिला है. सीसीटीवी जो पुलिस के द्वारा दिखाया गया है, उसमें भी मारपीट दिख रही पर कुछ क्लियर नहीं हो रहा है. बृजेश की पत्नी पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.