रायपुरः52 दिनों सेअनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक (panchayat teacher) की विधवा और उनके परिजनों ने अग्नि समाधि (fire mausoleum) में अपनी जान देने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा समाधि स्थल को तोड़ा और पानी डालकर आग को बुझाया.
काफी देर तक अनुकंपा संघ और पुलिस (Compassionate Union and Police) के बीच बहस और झूमझटकी हुई. अनुकंपा संघ की विधवाओं की मांग है कि जब तक सरकार (Government) उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक वह इस तरह का प्रदर्शन करती रहेंगी. इसके पहले शनिवार को राजधानी में कफन ओढ़कर महिलाओं ने प्रदर्शन किया था.
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर गुरुवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवा और उनके परिजनों ने अग्नि समाधि बना कर दो विधवा महिलाओं उस पर बिठाया था. नीचे आग जल रही थी जिसके बाद पुलिस ने उस आग को बुझाया. समाधि पर बैठी इन महिलाओं का कहना है कि सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी ऐसे में हम तो सामान्य हैं और विधवा भी हैं.
उन्होंने कहा कि लगातार 52 दिनों से आज तीजा उपवास के दिन प्रदर्शन (Teeja fasting day performance) कर रही हैं, बावजूद इसके सरकार (Government) के द्वारा कोई सुधि नहीं लिया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे अनुकंपा संघ का साफ कहना है कि जब तक इनकी अनुकंपा नियुक्ति की मांग पूरी नहीं होगी, प्रदर्शन स्थल (performance venue) से नहीं हटेंगे. गुरुवार का यह प्रदर्शन केवल प्रदर्शन नहीं था बल्कि आने वाले समय में अग्नि समाधि बनाकर अपनी जान तक देने को तैयार हैं.
मंत्रियों के चौखट पर लगा रहे हैं फरियाद
अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री (Minister of Education) के पास भी गया लेकिन शिक्षा मंत्री ने इन्हें पंचायत मंत्री (Panchayat Minister) के पास भेज दिया. इस तरह से अनुकंपा संघ एक मंत्री से दूसरे मंत्री और दूसरे मंत्री से तीसरे मंत्री के घर की चौखट पर जा कर फरियाद कर रहा है. बावजूद, इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. विधवाओं का कहना है कि हम सरकार से किसी तरह का कोई नया नौकरी नहीं मांग रहे हैं बल्कि हमारे पति की मृत्यु (husband's death) होने के बाद उनकी जगह पर अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) की मांग कर रहे हैं. शिक्षक की नहीं तो कम से कम नियमों को शिथिल करते हुए चपरासी या बाबू की नौकरी सरकार दे दे.