अहमदाबाद : गुजरात के साबरकांठा से एक मामला सामने आया है. इसके अनुसार शादीशुदा महिला से प्यार करने वाली एक महिला का सिर मुंडवा दिया गया. गांव वालों ने उस पर आपत्ति जताई थी. 30 साल की इस विधवा सिर मुंडन करने के आरोप में दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
गम्बोई पुलिस थाने के उप निरीक्षक पीपी जानी ने बताया कि राजधानी से 116 किलोमीटर दूर हिम्मतनगर कस्बे के निकट संचारी गांव में 30 जुलाई को यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि मामले में चार पुरूषों एवं दो महिलाओं को एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया. जानी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं.
जानी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वादनसिंह चौहान, राजूजी चौहान, कालूसिंह चौहान, राकेशसिंह चौहान, सुरेखा चौहान एवं सोनल चौहान के रूप में की गई है.