हैदराबाद:कोरोना के दौर ने लोगों के अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक किया है. लोग अब अपने स्वास्थय पर अधिक ध्यान देने लगे हैं. साथ ही ऐसी जीवन शैली को अपना रहे हैं, जिसमें बीमारी का खतरा कम हो. जैसे नियमित तौर से हाथ धोना, मास्क लगाना आदि. इस तरह कोरोना से बचेने के लिए लोग अतिरिक्त सावधानी बरतने लगे हैं. इसके बाद हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति भी लोगों का नजरिया बदला है. वह अब इसे जरूरत की वस्तु मानने लगे हैं, इसलिए अब हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों की संख्या बढ़ी है. एक्सपर्ट का सुझाव है कि लोगों को जितनी जल्दी हो सके स्वास्थ्य बीमा ले लेना चाहिए, क्योंकि कम उम्र में पॉलिसी लेने से कई फायदे मिलेंगे. साथ ही इस पर आपका खर्च भी कम होगा.
कई युवा आज भी मानते थे कि हेल्थ इंश्योरेंस केवल बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए है. लेकिन कोविड के दौर के बाद उनका यह विचार बदल गया है. अब उन्हें एसहसास हो गया है कि हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत किसी भी उम्र में हो सकती है. युवाओं को यह बात समझ में आई है कि जीवन अनिश्चित है. यदि वे बीमार पड़ते हैं तो उन्हें इलाज के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ेगी, इसलिए इसके लिए एक वैकल्पिक प्लानिंग होना जरूरी है.
आज के युवा फाइनैंशियल मैनेजमेंट में अच्छे हैं. उन्हें पता है कि कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से उन्हें इमरजेंसी मेडिकल स्थिति में भारी वित्तीय बोझ से बचने में मदद मिल सकती है. किसी मेडिकल इमरजेंसी से उनकी लाइफस्टाइल गड़बड़ा सकती है. इसलिए 30 साल की उम्र तक पहुंचते ही मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी है. इसके बाद भी यदि आप सोच रहे हैं कि आपको इसे कम उम्र में क्यों लेना चाहिए, तो इसके कई कारण हैं.
कम प्रीमियम (Low premium) : किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम के लिए उम्र मायने रखता है. आप जितने कम उम्र में हेल्थ पॉलिसी खरीदेंगे, आपकी प्रीमियम फीस भी कम होगी. 30 साल पार करने पर प्रीमियम बढ़ जाएगा. यदि आपकी उम्र 20 की है और अगर आपको लगता है कि आप स्वस्थ हैं फिर भी हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का यह सही समय है. जब इंश्योरेंस खरीदने वाले की कोई गंभीर बीमारी नहीं होती है तो प्रीमियर का दर कम रहता है.
वेटिंग पीरियड (Waiting period) : हर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की स्कीम में एक वेटिंग पीरियड होता है. इस दौरान वह पुरानी बीमारियों और कुछ खास तरह के रोग के इलाज का खर्च नहीं उठाते हैं. अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में पहले से मौजूद बीमारियों में एक साल से दो साल तक वेटिंग पीरियड होता है. इसके अलावा कई बीमारियों के लिए यह अवधि चार साल तक होती है. अगर आप जरूरत के समय हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदेंगे तो भी ऐसी वेटिंग पीरियड की कैटिगरी में शामिल बीमारियों के लिए इलाज के लिए पैसा नहीं मिलेगा. कंपनियां वेटिंग पीरियड कम नहीं करती हैं. इसलिए आप जीवन में जितनी जल्दी हेल्थ इंश्योरेंस करवाएंगे, इमरजेंसी की स्थिति में वह उतना ही उपयोगी होगी.