दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या इस वजह से विराट कोहली को छोड़नी पड़ी कप्तानी? - ravichandran ashwin

विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की टी-20 की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. इस मामले में नया अपडेट आया है कि उनकी कप्तानी से रहाणे और पुजारा खुश नहीं थे. इन दोनों ने जय शाह से कोहली की शिकायत की थी.

Indian Cricket Team  Rohit Sharma  Virat Kohli  Virat Kohli captaincy  Virat Kohli leave captaincy  बीसीसीआई  BCCI  सचिव जय शाह  Jay Shah  WTC  ravichandran ashwin  Cheteshwar Pujara
Virat Kohli

By

Published : Sep 29, 2021, 10:47 PM IST

हैदराबाद:भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं. आगामी टी-20 विश्‍व कप के बाद कोहली खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्‍तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन क्‍या आपको पता है कि विराट कोहली ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद कप्‍तानी से हटने को लेकर टीम के ड्रेसिंग रूम में चर्चा की थी. इसके बाद सीनियर खिलाड़ी अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को फोन तक मिला दिया था. जी हां, एक अखबार की मानें तो ये सच है.

इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि कम से कम दो वरिष्ठ बल्लेबाजों ने BCCI सचिव जय शाह तक अपनी बात पहुंचाई और कोहली की कप्तानी पर आपत्ति दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें:'T-20 वर्ल्ड कप हमारा है, हम उसे जीतने आ रहे हैं'

बता दें, Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara की न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन को लेकर जमकर आलोचना हुई थी. पुजारा को विशेष रूप से बैटिंग के लिए निशाना बनाया गया था. पुजारा ने पहली पारी में 54 गेंदों में आठ और दूसरी में 80 गेंदों में 15 रन बनाए, जबकि रहाणे ने पहली पारी में 117 और दूसरी में 40 गेंदों में 15 रन बनाए.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था, मानसिकता रन बनाने और रन बनाने के तरीके खोजने की होनी चाहिए. आप आउट होने के बारे में बहुत चिंतित नहीं हो सकते, क्योंकि आप तब गेंदबाज को पूरी तरह से खेल में ला रहे हैं. उन्होंने बाद में पुजारा और रहाणे दोनों की खिंचाई की, जब भारत अंतिम दिन 170 रन पर ढेर हो गया, जिसमें अंतिम आठ विकेट महज 99 रनों पर गिर गए थे. न्यूजीलैंड को 139 रनों का लक्ष्य दिया गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें:'गुलाबी गेंद से और अभ्यास करने का मौका मिल जाता तो अच्छा रहता'

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम में बर्ताव के बाद जय शाह से बात की थी. उन्होंने जय शाह से विराट की कप्तानी को लेकर बात की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने कदम उठाया.

दो सीनियर खिलाड़ियों की शिकायत के बाद बीसीसीआई ने टीम के अन्य खिलाड़ियों से फीडबैक मांगा और दौरा खत्म होने के बाद इस पर कार्रवाई करने का फैसला किया. इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप के बाद कोहली के टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला इससे जुड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ें:तेंदुलकर बिना मैच खेले IPL 2021 से बाहर, MI ने सिमरजीत को किया शामिल

भले ही विराट कोहली ने कार्यभार प्रबंधन का हवाला दिया और पद छोड़ने के कारणों के रूप में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना बताया हो, लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लैंड में हुई शिकायत और कप्तानी छोड़ने का मुद्दा जुड़ा हुआ हो सकता है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व कप के बाद उनकी वनडे कप्तानी पर भी फैसला लिया जाएगा. विराट कोहली ने हाल ही में यह भी घोषणा की थी कि वह मौजूदा सत्र के बाद अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करने से दूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: दिल्ली के कप्तान पंत ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन भी उन सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, जो टीम के भीतर कोहली के रवैये से नाखुश हैं. इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा रहे अश्विन को दौरे में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था.

समाचार एजेंसी ने आगे बताया था, कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए अश्विन को चुनने के लिए कोच रवि शास्त्री की सलाह को नजरअंदाज कर दिया था. कहा जा रहा है कि कोहली भी टी-20 विश्व कप के लिए ऑफ स्पिनर को चुनने पर चयनकर्ताओं से खुश नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details