हैदराबाद:भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं. आगामी टी-20 विश्व कप के बाद कोहली खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद कप्तानी से हटने को लेकर टीम के ड्रेसिंग रूम में चर्चा की थी. इसके बाद सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को फोन तक मिला दिया था. जी हां, एक अखबार की मानें तो ये सच है.
इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि कम से कम दो वरिष्ठ बल्लेबाजों ने BCCI सचिव जय शाह तक अपनी बात पहुंचाई और कोहली की कप्तानी पर आपत्ति दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें:'T-20 वर्ल्ड कप हमारा है, हम उसे जीतने आ रहे हैं'
बता दें, Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara की न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन को लेकर जमकर आलोचना हुई थी. पुजारा को विशेष रूप से बैटिंग के लिए निशाना बनाया गया था. पुजारा ने पहली पारी में 54 गेंदों में आठ और दूसरी में 80 गेंदों में 15 रन बनाए, जबकि रहाणे ने पहली पारी में 117 और दूसरी में 40 गेंदों में 15 रन बनाए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था, मानसिकता रन बनाने और रन बनाने के तरीके खोजने की होनी चाहिए. आप आउट होने के बारे में बहुत चिंतित नहीं हो सकते, क्योंकि आप तब गेंदबाज को पूरी तरह से खेल में ला रहे हैं. उन्होंने बाद में पुजारा और रहाणे दोनों की खिंचाई की, जब भारत अंतिम दिन 170 रन पर ढेर हो गया, जिसमें अंतिम आठ विकेट महज 99 रनों पर गिर गए थे. न्यूजीलैंड को 139 रनों का लक्ष्य दिया गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:'गुलाबी गेंद से और अभ्यास करने का मौका मिल जाता तो अच्छा रहता'