नई दिल्ली :दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि यदि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित नहीं कर सकती कि लोगों को निर्धारित समयसीमा में कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की दोनों खुराक मिल जाएंगी, तो इसने जोर-शोर से इतने टीकाकरण केंद्र (Vaccination Centres) शुरू नहीं करने चाहिए थे.
न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किए और उससे यह बताने को कहा कि क्या वह वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके लोगों को छह सप्ताह की समयसीमा समाप्त होने से पहले दूसरी खुराक मुहैया करा सकते हैं.
हाई कोर्ट ने केंद्र को भी जारी किया नोटिस
अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी में कोवैक्सीन (COVAXIN) और कोविशील्ड (COVISHIELD) दोनों टीकों की दूसरी खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध करने वाली दो याचिकाओं पर केंद्र को भी नोटिस जारी किया.
अदालत ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा, 'अगर आपको (दिल्ली सरकार) पूरी तरह निश्चित पता नहीं था कि आप दूसरी खुराक भी मुहैया करा सकते हैं तो आपने टीकाकरण क्यों शुरू किया? आपको बंद कर देना चाहिए. महाराष्ट्र को जब लगा कि वे दूसरी खुराक नहीं दे सकते तो उन्होंने इसे बंद कर दिया.'