पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अपने कुनबे में बढ़ोतरी करना चाहती है. 18 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक होने जा रही है. तमाम सहयोगी दलों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी भेजा जा रहा है. बिहार के दलों को भी न्योता मिला है, लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विरोधी खेमा एकजुट होने की कोशिश में है, तो भाजपा भी कुनबे को बढ़ाने में जुटी है. विपक्षी एकता की बैठक हो चुकी और दूसरी बैठक होने वाली है. ऐसे में भाजपा भी अब एनडीए की बैठक कर शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- NDA Meeting: एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जीतनराम मांझी और चिराग पासवान, BJP ने भेजा निमंत्रण
NDA की बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा और मकुेश सहनी पर सस्पेंस: 18 जुलाई को राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. देश के तमाम सहयोगी दलों को भाजपा बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है. बिहार के दलों को भी न्योता मिला है. फिलहाल चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को एनडीए की बैठक में बुलाया गया है. दो दलित नेता के अलावा पिछड़े नेता भी कतार में हैं. उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी भी खुद को एनडीए के साथ मान रहे हैं, लेकिन अब तक औपचारिक तौर पर दोनों नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला है.
क्या होगा RLJD और VIP का ? : मुकेश साहनी के नेतृत्व वाली पार्टी वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी ने अब तक पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन एनडीए नेताओं से मुकेश साहनी की मुलाकात और नज़दीकियों के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश साहनी भी देर सबेर एनडीए में शामिल होंगे. उपेंद्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार के धुर विरोधी हैं. लगातार एनडीए के पक्ष में ट्वीट भी करते रहते हैं, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी ने अब तक औपचारिक तौर पर किसी गठबंधन में जाने का ऐलान नहीं किया है.
संगठन मजबूत कर रहा RLJD: उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. कुशवाहा की पार्टी को भी अब तक NDA की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला है. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी के राष्ट्रीय लोक जनता दल फिलहाल बिहार में संगठन को मजबूत करने में जुटी है. उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में शामिल होंगे, लेकिन कब होंगे? इसे लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है.
मुकेश सहनी को 25 जुलाई का इंतजार : उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टीRLJD के प्रवक्ता हेमंत कुमार ने कहा कि ''बैठक में शामिल होने के कोई आसार नहीं है. फिलहाल हम संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.'' वहीं, वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योतिने कहा है कि ''25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर हमारी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, बैठक में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मशविरा होगा और हमारे नेता मुकेश साहनी उसी दिन रणनीतियों का ऐलान करेंगे.''
NDA का होगा शक्ति प्रदर्शन: बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी को लेकर शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों जल्द ही एनडीए के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ेंगे. मांझी और चिराग को निमंत्रण मिल चुका है, बावजूद इसके अभी उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी को हरी झंडी नहीं दी गई है. ये रुकावट चाहे जिस वजह से हो लेकिन दोनों को लेकर बिहार में चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि इस बार 2024 और 2025 की लड़ाई खेमें में बंटती हुई दिख रही है. जिसमें छोटे दलों को किसी एक दल का साथ पकड़कर चुनाव लड़ना मजबूरी होगा.