श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में "मन की बात" कार्यक्रम में डल झील में उगाई जाने वाली एक खास सब्जी जिसे अंग्रेजी में "लोटस स्टेम" और कश्मीरी में "नद्रू" कहा जाता है, का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कमल ककड़ी न केवल देश के विभिन्न राज्यों में पहुंच रही है, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात समेत अन्य देशों को भी निर्यात की जाती है. संवाददाता ने हाल ही में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की और कमल के तने की खेती करने वाले किसानों से भी बातचीत की, जो एफपीओ का हिस्सा हैं.
इस संबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता परवेजुद्दीन ने डल के भीतर जाकर ना सिर्फ एफपीओ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बल्कि किसानों से भी खास बातचीत की जोकि कमल-ककड़ी या कमल डंडी के किसान हैं और एफपीओ का भी हिस्सा बने हैं.
प्रधानमंत्री के उल्लेख के जवाब में, एफपीओ के एमडी मोहम्मद अब्बास ने बहुत खुशी व्यक्त की और कहा कि डल झील में सब्जियां उगाने वाले किसानों के लिए, यह काफी उत्साहजनक है. उन्होंने कहा, इसने न केवल यहां के किसानों को प्रेरणा दी, बल्कि एक नया जोश और उत्साह भी पैदा किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सिर्फ नाम लेने भर से कमल ककड़ी को राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ावा मिलेगा, जिसका सीधा लाभ यहां के किसानों को मिलेगा. स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस विशेष सब्जी की आय में वृद्धि कर उपरोक्त किसानों के जीवन स्तर में सुधार की प्रबल सम्भावनाएँ हैं. बातचीत के दौरान मोहम्मद अब्बास ने इस सफलता का श्रेय निदेशक कृषि एवं जिला विकास आयुक्त को दिया, जिन्होंने पूरी मदद की.