नई दिल्ली :मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी सरकार (Modi Government) पर तीखा हमला बोला है. ब्रायन ने सवाल उठाया है कि मौजूदा सरकार ने महज 11 फीसदी विधेयक ही स्थायी समितियों को भेजे हैं जबकि पूर्ववर्ती यूपीए (UPA) सरकार के दौरान 60 से 70 फीसदी विधेयक स्थायी समितियों के समक्ष भेजे जाते थे.
टीएमसी सांसद ने एक ट्विट किया है जिसमें 14वीं लोकसभा, 15वीं लोकसभा, 16वीं व 17वीं लोकसभा के आंकड़े जारी किए हैं. इसके अनुसार 14वीं लोकसभा में 60 फीसदी व 15वीं लोकसभा में कुल 71 फीसदी विधेयक स्थायी समितियों के पास भेजे गए. जबकि मोदी सरकार आने के बाद 16वीं लोकसभा में 25 फीसदी और मौजूदा सरकार ने मात्र 11 फीसदी विधेयक ही स्थायी समिति के पास भेजे हैं.