हैदराबाद: 'Squid Game' अगर आप फिल्म या वेब सीरीज़ देखने के शौकीन हैं तो इस नाम से शायद आप अच्छी तरह वाकिफ हो गए होंगे. फिल्मों का शौक नहीं रखते और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं तो भी ये नाम अनजाना नहीं रह गया है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई मीम्स और पोस्ट की बाढ़ है. अगर फिर भी आप इस नाम से आपका पाला नहीं पड़ा है तो आपको इसके बारे में तफ्सील से बताएंगे. आप ये जानकर भी हैरान होंगे कि जिस देश के 'Squid Game' को आप पसंद कर रहे हैं उससे आप अनजान तो हैं लेकिन उससे जुड़ी कई चीजें आपकी फेवरेट लिस्ट में हैं.
क्या है 'squid game' ?
ये एक साउथ कोरियन सर्वाइवल ड्रामा (survival drama) है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 एपिसोड की इस वेब सीरीज़ के लिए दुनिया इन दिनों मानो पागल हुई पड़ी है. 17 सितंबर को रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज़ को शुरुआती 28 दिन में सिर्फ नेटफ्लिक्स पर 11 करोड़ से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. इस मामले में ये वेब सीरीज़ ने अब पहली पायदान पर पहुंच गई है. वैसे यहां उन प्लेटफॉर्म की गिनती नहीं है जिनपर ये मुफ्त में डाउनलोड या स्ट्रीम हो सकती है. इससे पहले ऐसी दीवानगी कुछ महीने पहले स्पेनिश वेब सीरीज़ मनी हाइस्ट (money heist) के लिए देखी गई थी.
क्यों पॉपुलर हो रहा है 'squid game' ?
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर के दर्शकों को जो कंटेट देखने को मिल रहा है वैसा घिसी पिटी कहानियों और कंटेंट से अलग एकदम ओरिजनल है. खासकर नेटफ्लिक्स इस मामले में अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से बीस साबित हुआ है, जहां दुनिया की हर फिल्म इंडस्ट्री का ओरिजनल और बेहतरीन कंटेट देखने को मिलता है और इसी की एक बानगी है 'squid game'.
ये सर्वाइवल यानि जिंदा रहने जंग को दिखाती एक वेब सीरीज़ है, जिसमें 456 लोगों को एक जगह इकट्ठा किया जाता है और फिर उन्हे बचपन के खेल (जैसे रस्साकशी, कंचे आदि) खिलाए जाते हैं. लेकिन इसमें ट्विस्ट है कि हारने वाले को मरना पड़ता है. यानि 456 लोगों से शुरू हुए इस मौत के खेल में कोई एक विजेता बनेगा जिसे 45.6 बिलियन साउथ कोरियान वॉन (38.4 मिलियन डॉलर या 2.89 अरब रुपये) मिलेंगे. खेल को रोमांचक बनाने के लिए कई ट्विस्ट भी जोड़े गए हैं जिन्हें तरह-तरह के भावनाओं के साथ वेब सीरीज़ के कैरेक्टर्स जिया हैं.
वेब सीरीज़ की कहानी और ट्विस्ट तक सब कुछ इस वेब सीरीज के नयेपन की निशानी है. जो इसके दुनियाभर में पॉपुलर होने की वजह है इसके अलावा एक्टिंग के मामले में भी हर किसी ने अपना किरदार उम्दा ढंग से निभाया है. लेकिन इस वेबसीरीज में जो लोग ये मौत का खेल खेलते हैं उनमें एक कॉमन चीज है कि सभी मजबूरी में ये खेल खेलते हैं. सीरीज़ का एक ट्विस्ट ये भी है कि खेल में शामिल लोग मौत और पैसे के बीच जिंदगी को चुनते हैं लेकिन जिंदगी के एक मोड़ पर पैसा ही जिंदगी बन जाती है.
कोरियाई सिनेमा की फैन होती दुनिया
कोरियन ड्रामा यानि के-ड्रामा की ये इकलौती किश्त नहीं है जिसके लिए दुनिया पागल हुए जा रही है. 2019 में दुनिया ने दक्षिण कोरियाई फिल्म पैरासाइट (Parasite) देखी, जिसने 2020 में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया. कोरियाई फिल्मों के लिए अब तक का ये सबसे बड़ा मंच था जहां पहली बार किसी गैर अंग्रेजी फिल्म ने बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अपनी झोली में डाला. ऑस्कर मिलने के बाद 1 घंटे 32 घंटे की इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों ने देखा और पसंद किया. 15.5 मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से करीब 20 गुना कारोबार किया.
Train to Busan | Snowpiercer | Okja | I saw the devil |
Crash Landing on You | Vincenzo | Forgotten | Mr Sunshine |
It's Okay to Not Be Okay | Chief Of Staff | Kingdom | Stranger |
Oh My Ghost | Sweet Home | My Name | Hometown Cha-Cha-Cha |
ये कुछ नाम हैं जो के-ड्रामा के बढ़ते ग्राफ को दिखाते हैं. आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन ड्रामा की भरमार है. हॉलीवुड में भी अब कोरियन कहानियों की पूछ बढ़ गई है. कई हॉलीवुड डायरेक्टर और फिल्म मेकर कोरियन फिल्म निर्माताओं के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
3 दशक का सफर आज चरम पर
आज कोरियन ड्रामा की पूछ दुनियाभर में हो रही है तो ये रातों रात नहीं हुआ है. इसकी शुरुआत 90 के दशक में हुई जब कोरियन ड्रामा और कोरियन संगीत से देश की सीमाओं से निकल दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचने लगा, खासकर एशिया के लगभग हर देश में कोरियाई फिल्म और संगीत की धुन सुनाई देने लगी. इसे कोरियन वेव का नाम दिया गया और इसी से साउथ कोरिया की फिल्म इंडस्ट्री Hallyuwood का नाम पड़ा. यहां hallyu का मतलब कोरियन वेव है. शुरुआत में कोरियन सिनेमा को काफी संघर्ष करना पड़ा जो धीरे-धीरे सरकार और निजी सेक्टर की साझेदारी के साथ आगे बढ़ा. आज करीब 3 दशक बाद कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की अपनी अलग पहचान और फैन फोलोइंग है, जो हर रोज़ बढ़ रही है.
क्यों बढ़ रहा है कोरियन ड्रामा का क्रेज ?
नयापन इसकी सबसे बड़ी वजह कही जा सकती है. कई पारिवारिक या रिश्तों से जुड़े सीरियल्स में कोरिया की सभ्यता, संस्कृति और खान-पान की झलक दिखती है. कोरियन फिल्मों या वेब सीरीज में नग्नता या सेक्स का ना होना भी इनकी पॉपुलेरिटी की वजह है. क्योंकि आज ओटीटी पर मौजूद कंटेट में क्राइम, सेक्स और नग्नता की बहुतायत है जिन्हें आप परिवार के साथ तो बिल्कुल नहीं देख सकते. ऐसे में इस तरह के कंटेट को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.
नई कहानी और कंटेट के अलावा प्रोडक्शन, खूबसूरत लोकेशन, युवाओं से जुड़ाव और हकीकत के इर्द गिर्द बुनी गई कहानियां कोरियन ड्रामा को अन्य फिल्म इंडस्ट्री से अलग और बेहतर साबित करती है. कई जानकार मानते हैं कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरियाई खाने के शौकीनों और कोरियाई भाषा सीखने में दिलचस्पी दिखाने वालों की तादाद बढ़ी है.
कोरियन म्यूजिक की दीवानी दुनिया
कोरियन ड्रामा के अलावा दुनिया कोरियन म्यूजिक की भी दीवानी है. खासकर कोरियन बैंड्स का जादू दुनियाभर के युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है.