हैदराबाद: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर बीजेपी का कमल थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए एक ट्वीट के बाद कांग्रेसियों के निशाने पर आ गए हैं. सिंधिया ने पहले ट्वीट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया लेकिन जब तक उन्होंने वो ट्वीट डिलीट किया तब तक सियासी गलियों में रायता फैल चुका था और विरोधियों को उनपर चुटकी लेने का मौका भी मिल चुका था.
माजरा क्या है ?
दरअसल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट किया. सिंधिया ने इस ट्वीट में राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताकर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस ट्वीट के शब्दों विरोधियों के लिए सिंधिया पर चुटकी लेने का मौका था. सो सिंधिया ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
पहला ट्वीट जिसे डिलीट किया गया पहला ट्वीट किया डिलीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शायद एहसास हो चुका था कि उनके ट्वीट के अल्फाज़ और उनका मौजूदा सियासी साथ एक दूसरे से मेल नहीं खा रहा. सो आनन फानन में ट्वीट डिलीट कर दिया और ठीक 29 मिनट बाद एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा था 'पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन'
सियासी रायता फैल चुका था
शायद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल की बात ट्विटर के जरिये जगजाहिर कर दी थी लेकिन जब तक उन्हें समझ आता कि कुछ गड़बड़ है तब तक सियासी रायता फैल चुका था. पहले धर्मेंद्र बाजपेयी नाम के एक ट्विटर हैंडल से सिंधिया के दोनों ट्वीट की तस्वीरें साझा कर दीं. सिंधिया के पहले ट्वीट के शब्दों और फिर उस ट्वीट को डिलीट करने को लेकर सिंधिया से लेकर बीजेपी तक पर निशाना साधा गया था. इसी ट्वीट को दिग्विजय सिंह ने रिट्वीट किया और लिखा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ
कुल मिलाकर सिंधिया ने अपने पुराने साथियों और नए विरोधियों को चुटकी लेने का मौका दे दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे अरसे तक कांग्रेस में रहने के बाद पिछले साल बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब ये उनके दिल की बात थी जो ट्वीट के जरिये जगजाहिर हो गई या फिर कुछ और, इसका जवाब तो सिंधिया ही दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:स्पाइसजेट के विमान की दुबई में आपात लैंडिंग, मैरी कॉम सहित कई मुक्केबाज थे माैजूद