हैदराबाद: वैलेंटाइन डे वीक कल यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस वीक का हर दिन लवर्स के लिए खास होता है. हर स्पेशल डे पर आशिक अपने अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार करते हैं, जिसका रिजल्ट उन्हें खासकर वैलेंटाइन डे पर मिलता है. यह स्पेशल वीक 'रोज डे' से शुरू होता है, उसके बाद 'प्रपोज डे', 'चॉकलेट डे' और चौथे दिन 'टेडी डे' होता है. कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इस स्पेशल वीक में 'टेडी डे' क्यों मनाया जाता है? इस डे का वैलेंटाइन डे वीक से क्या नाता है? प्यार और सॉफ्ट टॉय का इससे क्या कनेक्शन है? अगर ये सवाल आपके भी मन में भी आता है, तो इस बार टेडी डे सेलिब्रेट करने से पहले जान लें कि आखिर क्यों मनाया जाता है यह स्पेशल डे...
टेडी डे की हिस्ट्री
टेडी बियर डे को सेलिब्रेट करने के पीछे 14 नवंबर की एक दिलचस्प कहानी है. जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर 1902 को अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट भालू का शिकार करने निकले थे. इस दौरान उनके सहायक ने एक काले भालू को पेड़ से बांध दिया था. लेकिन राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट को तड़पते हुए जानवरों को मारना, शिकार के नियमों के खिलाफ लगा.