दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Earthquake In South Asia : भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में क्यों महसूस हो रहे हैं भूकंप के झटके, जानें हिमालय के नीचे क्या हो रहा है - Pakistan and Afghanistan

विशेषज्ञों के मुताबिक, करीब 4 करोड़ वर्ष पहले यह इलाका जिसे हम भारतीय उपमहाद्वीप कहते हैं यूरेशियाई प्लेट से टकराया था. इस दबाव के कारण भी हिमालय के इलाके में भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

Earthquake In South Asia
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 22, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार (21 मार्च) की देर रात को भूकंप के तेज झटके लगे. भूकंप एशिया के कई देशों में आया. एशिया के कई देशों चीन, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी झटके महसूस किये गये. विशेषज्ञों के अनुसार, फगानिस्तान के हिन्दुकुश क्षेत्र में भूकंप का केंद्र था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 दर्ज की गई. भूकंप के बाद दिल्ली- एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों के लोग दहशत में आ गये. जानकारों के मुताबिक, सिर्फ इस साल ही अफगानिस्तान में पांच से ज्यादा बड़े झटके महसूस किये गये.

पढ़ें : Earthquake in North India: उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग

ऐसे में यह सवाल उठना जायज है कि क्यों एशिया के इलाके यानी अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में भूंकप के ज्यादा झटके महसूस किये जा रहे हैं. भूंकप के खतरे को समझने के लिए हमें करीब 4 करोड़ वर्ष पीछे जाना होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक, करीब इतने ही समय पहले यह इलाका जिसे हम भारतीय उपमहाद्वीप कहते हैं यूरेशियाई प्लेट से टकराया था. कहते हैं इसी टक्कर के बाद हिमालय पर्वत का निर्माण का हुआ. भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, हिमालय आज भी हर वर्ष एक सेंटीमीटर ऊपर जा रहा है.

पढ़ें : Earthquake Precautions: जानें किस सिस्मिक जोन में आती है दिल्ली, ये हैं भूकंप से बचने के उपाय

जानकार बताते हैं कि इसी हलचल की वजह से एशिया के इस इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं. जानकारों ने बताया कि धरती के अंदर इस तरह के टक्कर अक्सर ही होते रहते हैं. इससे इनकी दबाव सहने की क्षमता भी लगातार कम हो रही है. इस दबाव के कारण भी हिमालय के इलाके में भूकंप के झटके महसूस होते हैं. उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान हिमालयन रेंज में आता है. जानकार बताते हैं कि साउथ एशिया का एक बड़ा हिस्सा भूकंप के हिसाब से सबसे अधिक संवेदनशील माना जाता है. क्योंकि भारतीय प्लेट जिसे टेक्टोनिक प्लेट भी कहते हैं लगातार यूरेशियन प्लेट की ओर बढ़ रहा है.

पढ़ें : Earthquake : दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

Last Updated : Mar 22, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details